हैदराबाद के एक थिएटर में शाहरुख की एंट्री पर फैन्स ने उड़ाए नोट.
नई दिल्ली:
नोटबंदी हो या न हो, हैदराबाद में शाहरुख खान की फिल्मों में उनकी एंट्री पर उनके फैन्स थियेटर में कैश उड़ाते हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'डियर जिंदगी' में भी कुछ ऐसा ही हुआ. फिल्म में शाहरुख आलिया भट्ट के किरदार कायरा के थैरेपिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. नोटों की कमी भी शाहरुख के फैन्स को उनके प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करने से रोक नहीं पाई. प्रशंसकों से मिले इस प्यार से अभिभूत शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, "अगर ये असली नोट हैं तो मैं क्या कह सकता हूं. यह काफी भव्य है. इस रईसों वाले स्वागत के लिए शुक्रिया."
फिल्म में शाहरुख खान के पहले सीन के दौरान कुछ ऐसा था थियेटर के अंदर का नजाराः
एक और सीन का नजाराः
इस पर शाहरुख खान ने क्या कहाः
आलोचकों का कहना है कि 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने अपने-अपने करियर का सबसे बेहतरीन अभिनय किया है. यह बेशक आलिया भट्ट का साल है, इस साल 'उड़ता पंजाब' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनकी काफी तारीफ हुई है. वहीं 'डियर जिंदगी' के लिए भी आलोचकों ने उनके अभिनय की तारीफ की है. बॉलीवुड सितारों ने भी शाहरुख खान, आलिया और निर्देशक गौरी शिंदे की खासी प्रशंसा की है. गौरी की पहली फिल्म श्रीदेवी अभिनीत 'इंगलिश विंगलिश' भी काफी सफल रही थी.
'डियर जिंदगी' में कुणाल कपूर, अली जफर, अंगद बेदी, आदित्य रॉय कपूर, इरा दुबे, यशस्विनी दयामा और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म में शाहरुख खान के पहले सीन के दौरान कुछ ऐसा था थियेटर के अंदर का नजाराः
Video 2: @SRKHydFans Hungama for @iamsrk Entry Scene #DearZindagi #Hyderabad pic.twitter.com/kaxq4tafbv
— #DearZindagi (@ChanduTFB) November 25, 2016
एक और सीन का नजाराः
Thankyou @iamsrk Bhai for Liking our Video :)
— SRK Hyderabad Fans (@SRKHydFans) November 25, 2016
Also Check These Pics too @RedChilliesEnt @aliaa08 @gauris pic.twitter.com/FkHT8C5KFJ
इस पर शाहरुख खान ने क्या कहाः
Oh wow… if this is actual currency..what can I say…uh..it’s kind of lavish to say the least!Thx for the rich welcome https://t.co/J8WYsfyAsm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 25, 2016
आलोचकों का कहना है कि 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने अपने-अपने करियर का सबसे बेहतरीन अभिनय किया है. यह बेशक आलिया भट्ट का साल है, इस साल 'उड़ता पंजाब' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनकी काफी तारीफ हुई है. वहीं 'डियर जिंदगी' के लिए भी आलोचकों ने उनके अभिनय की तारीफ की है. बॉलीवुड सितारों ने भी शाहरुख खान, आलिया और निर्देशक गौरी शिंदे की खासी प्रशंसा की है. गौरी की पहली फिल्म श्रीदेवी अभिनीत 'इंगलिश विंगलिश' भी काफी सफल रही थी.
'डियर जिंदगी' में कुणाल कपूर, अली जफर, अंगद बेदी, आदित्य रॉय कपूर, इरा दुबे, यशस्विनी दयामा और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डियर जिंदगी, नोटबंदी, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, Dear Zindagi, Cash Crunch, Shahrukh Khan, Alia Bhatt, Hyderabad, हैदराबाद