विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

पुरुष और महिला कलाकारों के वेतन में कोई समानता नहीं है : शर्मिला टैगोर

पुरुष और महिला कलाकारों के वेतन में कोई समानता नहीं है : शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर
कोलकाता: मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर का मानना है कि आजकल अभिनेत्रियों को फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के लिए मिलना अच्छी बात है, लेकिन पुरुष और महिलाओं के पारिश्रमिक में मौजूद असमानता पर भी गौर किया जाना चाहिए।

शर्मिला ने कहा, ‘‘पुरुष और महिलाओं के वेतन में कोई समानता नहीं है। अभिनेत्रियों को उनके काम के लिए कम पैसे अदा किए जाते हैं जो अब बदलना चाहिए। शर्मिला ने ‘कहानी’, ‘पीकू’ और जोया अख्तर की ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में महिलाओं के प्रति नजरिया बदला है।

शर्मिला कोलकाता फिल्म उत्सव में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की ज्यूरी की अध्यक्ष हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शर्मिला टैगोर, मेहनताना, महिला पुरुष, बॉलीवुड, Bollywood, Sharmila Tagore, Payment, Male Female Disparity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com