विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

कंगना रनौत से जुड़े मामले में ऋतिक रोशन ने कहा 'केस बंद नहीं हुआ है'

कंगना रनौत से जुड़े मामले में ऋतिक रोशन ने कहा 'केस बंद नहीं हुआ है'
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सात महीने की लंबी खोज के बाद, मुंबई पुलिस ने कहा कि एक्टर ऋतिक रोशन के नाम से 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' की अभिनेत्री कंगना रनौत को लगातार मेल भेजने वाला बहुरूपिया शख्स नहीं मिल पाया है. मुंबई मिरर में प्रकाशित एक खबर के अनुसार ऋतिक द्वारा फाइल किए गए इस केस को बंद कर दिया गया है.

लेकिन, इस मामले में ऋतिक ने एक बयान जारी करते हुए इन बातों को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि केस अभी बंद नहीं हुआ है. बता दें कि ऋतिक ने कहा था कि कंगना ने फिल्म 'काइट्स' के दौरान हुए रोमांटिक रिश्तों की बात को अपनी ओर से 'गढ़ा' है.  

इससे पहले वहीं 29 साल की कंगना यह कहती दिखीं कि ऋतिक सच्चाई से मुंह फेर रहे हैं. कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने गुरुवार को एनडीटीवी को बताया था, 'हम लोग हैरान नहीं हैं कि पूरी जांच के बाद पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. इसका मतलब यह है कि वह उस बहुरूपिये का पता ही नहीं लगा पाई जिसका ऋतिक रोशन ने दावा किया था. हालांकि, कंगना लगातार ही यह बात कह रही थीं कि ऐसा कोई बेहरूपिया है ही नहीं.'
 

बता दें, इस लड़ाई की शुरुआत इसी साल हुई जब कंगना ने एक इंटरव्यू में 'ए सिली एक्स (a silly ex)' का जिक्र किया था, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन इशारा सीधे तौर पर ऋतिक पर ही था.

इसके बाद ही दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजा. 42 साल के ऋतिक रोशन ने एक केस फाइल किया, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस को उस शख्स की खोज करने को कहा जो लगातार कंगना से ऑनलाइन संवाद कर रहा था.   
 

ऋतिक हाल ही में फिल्म 'मोहन जोदड़ो' में नजर आए थे. अब वह अपनी अगली फिल्म 'काबिल' की तैयारी में हैं, जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.

वहीं, कंगना तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं. इस बार उन्हें उनकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए यह पुरस्कार दिया गया था. कंगना अब विशाल भरद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, ऋतिक रोशन, कंगना बनाम ऋतिक, Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Kangana Vs Hrithik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com