विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2014

ऋतिक, सुजैन को अदालत से तलाक की मंजूरी मिली

ऋतिक, सुजैन को अदालत से तलाक की मंजूरी मिली
ऋतिक और सुजैन बांद्रा परिवार अदालत में
मुंबई:

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और उनकी अलग रह रही पत्नी सुजैन खान को एक परिवार अदालत से तलाक की मंजूरी मिल गई। एक वर्ष पहले ही ऋतिक और सुजैन ने अपने वैवाहिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी।

ऋतिक के वकील ने कहा, अदालत ने दोनों के बीच तलाक को मंजूरी दे दी है। यह आपसी सहमति के आधार पर तलाक था।

ऋतिक और सुजैन का विवाह 14 वर्ष पहले हुआ था और इनके दो बच्चे हैं। इन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए इस वर्ष अप्रैल में अदालत में आवेदन किया था। दोनों के बीच तलाक की शर्तो के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।

पिछले वर्ष 14 दिसंबर को बॉलीवुड की इस लोकप्रिय दंपति ने वैवाहिक संबंध को समाप्त करने की फैसला किया था। अपने बयान में 40-वर्षीय अभिनेता ऋतिक ने कहा था कि सुजैन ने यह संबंध समाप्त करने का निर्णय किया है।

ऋतिक की तरह ही बॉलीवुड के एक अन्य परिवार से संबंध रखने वाली सुजैन ने संबंध विच्छेद को अपना निजी फैसला बताया था। उन्होंने कहा था, हम दो लोग हैं, जो एक दूसरे का सम्मान और ख्याल रखते हैं और हमने अपनी पसंद व्यक्त की है। हम दो शानदार बच्चों के माता-पिता हैं और हमारी जिम्मेदारी उनकी सुरक्षा और देखभाल करने की है। इसे कोई बदल नहीं सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, सुजैन खान, ऋतिक-सुजैन तलाक, ऋतिक रोशन तलाक, Hrithik Roshan, Sussanne, Hrithik Roshan Divorce
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com