विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

जब बेटों ने किया ऋतिक रोशन को हैरान, सोशल मीडिया पर लिखा ये...

हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनेता ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके बेटे कैसी बातें करते हैं.

जब बेटों ने किया ऋतिक रोशन को हैरान, सोशल मीडिया पर लिखा ये...
ऋतिक रोशन ने साझा की बच्चों के साथ यह तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दोनों बेटे ऋहान और ऋदान के साथ ऋतिक ने साझा की फोटो
ऋतिक रोशन ने बताया- किस तरह की बातें करते हैं उनके बेटे
2000 में सुजैन खान से शादी और 2014 में हुआ तलाक
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरहिरो ऋतिक रोशन के दोनों बच्चों ने हाल ही में उन्हें हैरान परेशान कर दिया, इसका जिक्र अभिनेता ने सोशल मीडिया पर किया है. मंगलवार को ऋतिक ने दोनों बेटे ऋहान (11) और ऋदान (9) के साथ क्यूट तस्वीर साझा की है, लेकिन इसका कैप्शन काफी दिलचस्प लगता है. आम इंसान की तरह सेलेब्स को भी अपने बच्चों को हैंडल करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस बात का ऋतिक ने अपने ताजा पोस्ट के जरिए फैन्स से शेयर की है.
 

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वो: ...चिंता मत करो, डैड ने कहा था कि वो इस बात को लेकर काफी कूल हैं... मैं: किस बात को लेकर?" 'कृष' सीरीज की फिल्मों में ऋतिक रोशन की लेडी लव का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक की इस पोस्ट को लाइक करते हुए लिखा, "अगर आप माता-पिता हैं, तो बच्चों की ऐसी बातों से वाकिफ ही होंगे. आप भी अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखिए"
 

आखिरी बार फिल्म 'काबिल' में नजर आए अभिनेता ऋतिक रोशन अक्‍सर अपने बच्‍चों के साथ मस्‍ती भरे फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते रहते हैं.  
 

 
 

Smile boys! Eyes on the road, Dad. #schooledbymychildren #cruisingthestreets #convertiblesarecool

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on


 
 

A very beautiful day.. #happysoulsareprettiest #familiasagrada #dublife

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on


गौरतलब है कि, कई सालों तक रिलेशनिशप में रहने के बाद ऋतिक रोशन ने 20 दिसंबर, 2000 को डिजाइनर सुजैन खान से शादी की थी. जोड़ी के बड़े बेटे ऋदान का जन्म 2006 में हुआ, जबकि छोटे बेटे ऋहान 2008 में जन्में. 2013 में ऋतिक और सुजैन ने तलाक लेने का फैसला किया और नवंबर 2014 में जोड़ी कानूनी तौर पर अलग हुई. भले ही इनका तलाक हो चुका है, लेकिन बच्चों की खुशी के लिए ये अक्सर साथ देखे जाते हैं. 

(बॉलीवुड की अन्य खबरों को देखने के लिए यहां क्लिक करें..)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com