विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2014

हॉलीवुड में कुछ मजेदार नहीं मिला : ऋतिक रोशन

हॉलीवुड में कुछ मजेदार नहीं मिला : ऋतिक रोशन
फाइल फोटो
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अक्सर हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिलते रहते हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी पटकथा मजेदार नहीं लगी।

ऋतिक ने साक्षात्कार में संवाददाताओं को बताया, हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव हमेशा ही मिले हैं। मुझे समय-समय पर हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिलते रहते हैं। मैं उन्हें पढ़ता हूं, लेकिन मुझे अब तक कुछ मजेदार नहीं लगा।

ऋतिक को हॉलीवुड से अब तक पांच या छह फिल्मों के प्रस्ताव मिल चुके हैं।

फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'बैंग बैंग' के प्रचार में व्यस्त हैं, जो 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

ऋतिक ने कहा, हां, यह मेरी जिंदगी की सबसे आसान फिल्मों में से एक है। आप जब जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती पार कर लें, तो हर चीज आसान हो जाती है। आप चुनौतियों से नहीं डरते, बस और बेहतर होने की कोशिश करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, बैंग बैंग, हॉलीवुड पर ऋतिक रोशन, Hrithik Roshan, Bang Bang, Hrithik Roshan On Hollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com