
फाइल फोटो।
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इंटीरियर डिजाइनर पत्नी सुजेन से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है।
39 वर्षीय यह अभिनेता फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'कृष 3' के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के जरिए सुजेन से तलाक की खबरों का खंडन किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक विचार है-आपके जीवन में उन लोगों का महत्व अधिक होता है जो आपसे प्यार करते हैं।"
नामचीन ज्वेलरी डिजाइनर व सुजेन की बहन फराह खान अली ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अफवाहों के सौदागरों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने लिखा, "हस्तियों को लेकर हमेशा ही अफवाहें उड़ती रहेंगी। हर पढ़ी बात का यकीन न करें। यह अफसोस की बात है कि मीडिया हस्तियों की निजी जिंदगी में झांकने से भी परहेज नहीं करता।"
सुजेन और ऋतिक वर्षों एक-दूसरे को जानने के बाद दिसंबर, 2000 में परिणय सूत्र में बंध गए थे। इसी वर्ष ऋतिक ने अतिसफल फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
दोनों को रेहान और हृधान नाम के दो बच्चे हैं।
39 वर्षीय यह अभिनेता फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'कृष 3' के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के जरिए सुजेन से तलाक की खबरों का खंडन किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक विचार है-आपके जीवन में उन लोगों का महत्व अधिक होता है जो आपसे प्यार करते हैं।"
नामचीन ज्वेलरी डिजाइनर व सुजेन की बहन फराह खान अली ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अफवाहों के सौदागरों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने लिखा, "हस्तियों को लेकर हमेशा ही अफवाहें उड़ती रहेंगी। हर पढ़ी बात का यकीन न करें। यह अफसोस की बात है कि मीडिया हस्तियों की निजी जिंदगी में झांकने से भी परहेज नहीं करता।"
सुजेन और ऋतिक वर्षों एक-दूसरे को जानने के बाद दिसंबर, 2000 में परिणय सूत्र में बंध गए थे। इसी वर्ष ऋतिक ने अतिसफल फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
दोनों को रेहान और हृधान नाम के दो बच्चे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं