विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

ब्रेन सर्जरी के बाद ऋतिक को मिली अस्पताल से छुट्टी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को उनकी ब्रेन सर्जरी के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनके दिमाग में रक्त का एक थक्का था, जिसे सर्जरी कर हटा दिया गया।
मुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को उनकी ब्रेन सर्जरी के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनके दिमाग में दो महीने पुराना रक्त का एक थक्का था, जिसे सर्जरी कर हटा दिया गया।

गुरुवार दोपहर मुंबई के उपनगरीय खार इलाके में स्थित हिन्दुजा अस्पताल से बाहर निकलने के बाद ऋतिक ने फोटोग्राफरों के लिए तस्वीर खिंचवाते हुए कहा, मैं ठीक हूं।

अपनी आनेवाली फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग के दौरान स्टंट करते समय ऋतिक के सिर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सबड्यूरल हीमेटोमा हो गया। सबड्यूरल हीमेटोमा, दिमाग की बाहरी और मध्य परतों के बीच की जगह में खून के जमने से होता है। पिछले रविवार को हिन्दुजा अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि ऋतिक को कम से कम चार हफ्तों तक पूरी तरह आराम करने के लिए कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, ऋतिक की ब्रेन सर्जरी, ऋतिक का ऑपरेशन, Hrithik Roshan, Brain Surgery Of Hrithik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com