
ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड में रोमांस और मारधाड़ वाले शानदार दृश्यों से लोगों के दिलों में पहचान बना चुके अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा है कि वह कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं। 'बैंग बैंग' के अभिनेता ने आगामी कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 3' की सराहना की, और अपने प्रशंसकों को हंसाने की इच्छा जाहिर की। फिल्म 'हाउसफुल 3' का ट्रेलर देख कर ऋतिक को हंसी आ गई।
ऋतिक में मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'हाउसफुल 3' का ट्रेलर पागल कर देने वाला है। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी, जैकलिन फर्नांडीस, अभिषेक बच्चन बेहतरीन हैं। कॉमेडी करने के लिए प्रेरित हूं।' साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित 'हाउसफुल 3' में अभिनेता चंकी पांडे भी हैं। रितेश और अक्षय 'हाउसफुल' के पहले दो सीक्वल में भी काम कर चुके हैं। फिल्म 'हाउसफुल 3' तीन जून को रिलीज होगी।
3 जून को रिलीज होगी फिल्मThis housefull3 trailer is mad#iwanaWatch! Bravo @akshaykumar @Riteishd @NargisFakhri @Asli_Jacqueline @juniorbachchan inspired 2 do comedy!
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 26, 2016
ऋतिक में मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'हाउसफुल 3' का ट्रेलर पागल कर देने वाला है। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी, जैकलिन फर्नांडीस, अभिषेक बच्चन बेहतरीन हैं। कॉमेडी करने के लिए प्रेरित हूं।' साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित 'हाउसफुल 3' में अभिनेता चंकी पांडे भी हैं। रितेश और अक्षय 'हाउसफुल' के पहले दो सीक्वल में भी काम कर चुके हैं। फिल्म 'हाउसफुल 3' तीन जून को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं