नई दिल्ली:
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार निभा चुकी टीवी एक्ट्रेस शुमोना चक्रवर्ती इन दिनों छुट्टयिां बिताने में व्यस्त हैं. शुमोना पिछले कुछ दिनों से न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए श्रीलंका गई हुई हैं. हाल ही में शुमोना ने श्रीलंका में मनाई जा रही अपनी छुट्टियों के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.शुमोना फिलहाल कपिल के शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी की बेटी और कपिल शर्मा की पड़ोसन का किरदार निभा रही हैं.
इन फोटो में आप शुमोना को मस्ती करते और समुद्र के किनारों का मजा लेते हुए देख सकते हैं . शुमोना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो कॉमेडी से भरपूर नजर आ रहा हैं. हालांकि शुमोना के इस ट्रिप में उनके कुछ करीबी दोस्त ही नजर आ रहे हैं और कपिल शर्मा के शो से जुड़ा कोई भी दोस्त उनके साथ इस ट्रिप पर नजर नहीं आ रहा है. 5 दिन के इस वेकेशन ट्रीप में सुमोना फ्रेंड के साथ चिल करती नजर आ रही हैं.
शुमोना कपिल के शो के अलावा, एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं.
इन फोटो में आप शुमोना को मस्ती करते और समुद्र के किनारों का मजा लेते हुए देख सकते हैं . शुमोना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो कॉमेडी से भरपूर नजर आ रहा हैं. हालांकि शुमोना के इस ट्रिप में उनके कुछ करीबी दोस्त ही नजर आ रहे हैं और कपिल शर्मा के शो से जुड़ा कोई भी दोस्त उनके साथ इस ट्रिप पर नजर नहीं आ रहा है. 5 दिन के इस वेकेशन ट्रीप में सुमोना फ्रेंड के साथ चिल करती नजर आ रही हैं.
शुमोना कपिल के शो के अलावा, एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Sumona Chakraborty, Kapil Sharma's Wife, Bollywood News In Hindi, कपिल शर्मा, कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, शुमोना चक्रवर्ती, श्री लंका