मनवीर गुर्जर बने 'बिग बॉस 10' के विजेता.
नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के घर में 105 दिन बिताने और कई मुश्किलों का सामना करने के बाद नोएडा के एक गांव में रहने वाले मनवीर गुर्जर 'बिग बॉस 10' के विजेता बन गए हैं. ईनाम के रूप में मनवीर को शो के होस्ट सलमान खान द्वारा 'बिग बॉस' की ट्रॉफी और 40 लाख रुपये दिए गए. इस सीजन की शुरुआत सेलिब्रिटी और इंडियावालों की जंग से शुरू हुई थी, शो में पहली बार आम आदमियों को सितारों के साथ घर में रहने का मौका दिया गया और शो के शुरुआती हफ्तों में लगातार इंडियावालों के एविक्ट होने के बाद लगने लगा था कि शायद सेलिब्रिटीज की फैन फॉलोविंग के आगे इंडियावाले टिक नहीं पाएंगे. लेकिन मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी आखिर तक बने रहे और उन्होंने सेलिब्रिटीज को बराबर टक्कर दी और फिनाले में अपनी जगह बनाई.
शो जीतने के बाद मनवीर ने कहा, “जब मैं घर के अंदर गया तो मेरा एक ही मकसद था कि मैं अपने टूटे हुए रिश्तों को समेट सकूं और दुनिया को दिखाऊं कि असली मनवीर गुर्जर कौन है. बिग बॉस के घर में हर दिन मैं इसी सपने को पूरा करने की कोशिश में आगे बढ़ा. आज जब यह ट्रॉफी मेरे हाथ में है तो मुझे घर में बिताए हर दिन की याद आ रही है, हर टास्क, हर सिचुएशन की. मैं अपने परिवार, अपने दोस्तों और 'बिग बॉस' के दर्शकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा. यह मुझ पर उनका विश्वास ही है जिसकी बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. घर के अंदर बनाए मेरे रिश्तों का मेरे व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा.”
शुरुआत में जब मनवीर गुर्जर घर में दाखिल हुए तो उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी और बात करने का तरीका देख लोगों को और घरवालों को लगा कि उनमें समझदारी की कमी है और वह ज्यादा आगे तक जा नहीं पाएंगे. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते टास्क जीतने की ललक और अपनी छोटी-छोटी हरकतों से मनवीर दिलों में जगह बनाते गए. घर के ज्यादातर सदस्यों से मनवीर की अच्छी दोस्ती रही. 'बिग बॉस' ने मनवीर को जो कुछ दिया वह उन्होंने खुशी खुशी स्वीकार किया. मोना, मनु और नितिभा कौल से उनकी दोस्ती ने इस खूबसूरत रिश्ते के लिए नए मानक तय किए.
विनिंग ट्रॉफी अपने हाथ में लिए मनवीर गुर्जर.
शो जीतने के बाद मनवीर ने कहा, “जब मैं घर के अंदर गया तो मेरा एक ही मकसद था कि मैं अपने टूटे हुए रिश्तों को समेट सकूं और दुनिया को दिखाऊं कि असली मनवीर गुर्जर कौन है. बिग बॉस के घर में हर दिन मैं इसी सपने को पूरा करने की कोशिश में आगे बढ़ा. आज जब यह ट्रॉफी मेरे हाथ में है तो मुझे घर में बिताए हर दिन की याद आ रही है, हर टास्क, हर सिचुएशन की. मैं अपने परिवार, अपने दोस्तों और 'बिग बॉस' के दर्शकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा. यह मुझ पर उनका विश्वास ही है जिसकी बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. घर के अंदर बनाए मेरे रिश्तों का मेरे व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा.”
घर के अंदर मनवीर के करीबी दोस्त रहे मनु पंजाबी और नवीन प्रकाश ट्रॉफी के साथ
शुरुआत में जब मनवीर गुर्जर घर में दाखिल हुए तो उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी और बात करने का तरीका देख लोगों को और घरवालों को लगा कि उनमें समझदारी की कमी है और वह ज्यादा आगे तक जा नहीं पाएंगे. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते टास्क जीतने की ललक और अपनी छोटी-छोटी हरकतों से मनवीर दिलों में जगह बनाते गए. घर के ज्यादातर सदस्यों से मनवीर की अच्छी दोस्ती रही. 'बिग बॉस' ने मनवीर को जो कुछ दिया वह उन्होंने खुशी खुशी स्वीकार किया. मोना, मनु और नितिभा कौल से उनकी दोस्ती ने इस खूबसूरत रिश्ते के लिए नए मानक तय किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं