विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

PICS: शोक में डूबा हेमा मालिनी का परिवार, पालतू 'सेज' की मौत

PICS: शोक में डूबा हेमा मालिनी का परिवार, पालतू 'सेज' की मौत
फोटो साभार : हेमा मालिनी के ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के घर सोमवार को उनके पालतू सेज के निधन हो जाने पर पूरा परिवार शोक में डुबा हुआ है। सेज पालतू जानवर की तरह नहीं बल्कि घर के परिवार के सदस्यों की तरह ही था, इसलिए परिवारों में मातम छाया हुआ है। यह जानकारी धर्मेंद्र की पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने ट्विटर पर शेयर की है।
(पालतू सेज)

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज सुबह हमारा प्रिय सेज हमें छोड़ कर चला गया। वह हमारे परिवार का अद्भुत सदस्य था, सभी का प्यारा था। इस दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। हेमा ने कहा कि उनका पालतू कुत्ता सभी का प्रिय था।
(दूसरे पालतू गिप्सी के साथ सेज की तस्वीर)

उन्होंने आगे लिखा कि वह हमारी जिंदगी का हिस्सा था, खूबसूरत, खेलने वाला और सबके आसपास उछलता-कूदता था। व चला गया। यह कठिन समय है, जब हमारा पालतू जानवर अचानक चला गया। हम इस नुकसान की भरपाई में सक्षम नहीं हैं। हेमा मालिनी ने अपने दूसरे पालतू गिप्सी के साथ सेज की एक तस्वीर भी साझा की है।
(सारी तस्वीरें हेमा मालिनी के ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, सेज की मौत, पालतू कुत्ता, धर्मेंद्र, Hema Malini, Sage's Death, Pet Dog, Dharmendra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com