फोटो साभार : हेमा मालिनी के ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के घर सोमवार को उनके पालतू सेज के निधन हो जाने पर पूरा परिवार शोक में डुबा हुआ है। सेज पालतू जानवर की तरह नहीं बल्कि घर के परिवार के सदस्यों की तरह ही था, इसलिए परिवारों में मातम छाया हुआ है। यह जानकारी धर्मेंद्र की पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने ट्विटर पर शेयर की है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज सुबह हमारा प्रिय सेज हमें छोड़ कर चला गया। वह हमारे परिवार का अद्भुत सदस्य था, सभी का प्यारा था। इस दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। हेमा ने कहा कि उनका पालतू कुत्ता सभी का प्रिय था।
उन्होंने आगे लिखा कि वह हमारी जिंदगी का हिस्सा था, खूबसूरत, खेलने वाला और सबके आसपास उछलता-कूदता था। व चला गया। यह कठिन समय है, जब हमारा पालतू जानवर अचानक चला गया। हम इस नुकसान की भरपाई में सक्षम नहीं हैं। हेमा मालिनी ने अपने दूसरे पालतू गिप्सी के साथ सेज की एक तस्वीर भी साझा की है।
(सारी तस्वीरें हेमा मालिनी के ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं)
(पालतू सेज)
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज सुबह हमारा प्रिय सेज हमें छोड़ कर चला गया। वह हमारे परिवार का अद्भुत सदस्य था, सभी का प्यारा था। इस दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। हेमा ने कहा कि उनका पालतू कुत्ता सभी का प्रिय था।
(दूसरे पालतू गिप्सी के साथ सेज की तस्वीर)
उन्होंने आगे लिखा कि वह हमारी जिंदगी का हिस्सा था, खूबसूरत, खेलने वाला और सबके आसपास उछलता-कूदता था। व चला गया। यह कठिन समय है, जब हमारा पालतू जानवर अचानक चला गया। हम इस नुकसान की भरपाई में सक्षम नहीं हैं। हेमा मालिनी ने अपने दूसरे पालतू गिप्सी के साथ सेज की एक तस्वीर भी साझा की है।
It's so tough whn a pet who has been an impt part of ur life is suddenly not there any more. We are not able to cope easily with ths loss!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 14, 2015
He was a complete part of our lives, so handsome, playful, & always prancing arnd us.He has gone & it tears us to know we will never see him
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 14, 2015
Our darling retriever Sage left us ths morn.Such a wonderful part of our family,so loving & loved by all.Words cannot express our deep grief
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 14, 2015
(सारी तस्वीरें हेमा मालिनी के ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं