विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

गौतमी ने 13 साल के बाद अभिनेता कमल हासन के साथ संबंध खत्‍म किए

गौतमी ने 13 साल के बाद अभिनेता कमल हासन के साथ संबंध खत्‍म किए
कमल हासन और गौतमी (Image Courtesy: iKamalHaasan (L), sharadhaksar (R))
  • गौतमी ने अपने फैसले को बेहद दुखद बताया
  • कहा-निर्णय तक पहुंचने में काफी वक्‍त लगा
  • करीब 13 साल से साथ रह रहे थे गौतमी और कमल हासन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दक्षिण भारत की फिल्‍मों की स्‍टार गौतमी ने एक बयान में स्‍पष्‍ट किया है कि उन्‍होंने और अभिनेता कमल हासन ने 13 साल के संबंध खत्‍म करते हुए अलग होने का फैसला किया है. गौतमी से इसे दुखद फैसला बताते हुए लिखा है कि वे प्रतिभा संपन्‍न अभिनेता के तौर पर कमल हासन का सम्‍मान करती रहेंगी.

गौतमी ने 'लाइफ एंड डिसीजंस' शीर्षक वाले अपने ब्‍लॉग में लिखा, 'दिल को तोड़ देने वाली इस सच्‍चाई को स्‍वीकार करने और इस फैसले तक पहुंचने में मुझे लंबा वक्‍त लगा. यह संभवत: मेरे जीवन के सबसे कठिन फैसलों में से है लेकिन यह मेरे लिए जरूरी था. आखिरकार मैं एक मां पहले हूं और मेरे सामने अपने बच्‍चे की सर्वश्रेष्‍ठ मां साबित होने की जिम्‍मेदारी है.'

48 वर्षीय गौतमी तडिमल्‍ला और 61 साल के कमल हासन पिछले करीब 13 साल से साथ रह रहे थे. इन दोनों ने 'अपूर्व सहोदरारगल' फिल्‍म में साथ काम किया. पिछली बार ये दोनों 2015 की 'पापनाशम' में साथ दिखे थे.  गौतमी का व्‍यवसायी संदीप भाटिया से तलाक हुआ था जिनसे एउनकी एक बेटी भी है. दूसरी ओर कमल हासन का दो बार विवाह हुआ. दूसरी पत्‍नी सारिका से उनकी दो बेटियां, श्रुति और अक्षरा हैं. ये दोनों अभिनय के क्षेत्र में  सक्रिय हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाैतमी, कमल हासन, संबंध, ब्‍लॉग, फैसला, Gautami, Kamal Haasan, Relationship, Blog, Decision
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com