 
                                            शाहरुख खान और उनका परिवार.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        ऐसा बहुत कम होता है जब शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ सार्वजनिक जगहों पर नजर आते हैं, ऐसा भी बहुत ही कम होता है जब वह अपनी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन उनके बेटे आर्यन खान के नाम से बने एक अनवेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी एक फैमिली पिक शेयर की गई है.
इस तस्वीर में शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, बड़े बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम नजर आ रहे हैं. सभी ने नीले और सफेद कॉम्बिनेशन के कपड़े पहने हुए हैं. वहीं फोटो में सबसे सेंटर में मौजूद अबराम का एक्सप्रेशन भी बेहद क्यूट है.
 
इस अकाउंट से शाहरुख खान और उनके परिवार की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.
 
 
शाहरुख खान की फिल्म डियर जिंदगी 25 नवंबर को रिलीज हुई है. इसके बाद थैंक्सगिविंग के मौके पर बेटे आर्यन से मिलने यूएसए गए थे, जहां वह फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.
                                                                        
                                    
                                इस तस्वीर में शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, बड़े बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम नजर आ रहे हैं. सभी ने नीले और सफेद कॉम्बिनेशन के कपड़े पहने हुए हैं. वहीं फोटो में सबसे सेंटर में मौजूद अबराम का एक्सप्रेशन भी बेहद क्यूट है.
इस अकाउंट से शाहरुख खान और उनके परिवार की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.
शाहरुख खान की फिल्म डियर जिंदगी 25 नवंबर को रिलीज हुई है. इसके बाद थैंक्सगिविंग के मौके पर बेटे आर्यन से मिलने यूएसए गए थे, जहां वह फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        शाहरुख खान, आर्यन खान, गौरी खान, सुहाना, अबराम, Shahrukh Khan, Aryan Khan, Gauri Khan, Suhana, AbRam
                            
                        