विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 10, 2011

आसिया के साथ अच्छी कैमिस्ट्री है : हर्षद

New Delhi: अपनी रोमांटिक छवि के लिए मशहूर टीवी कलाकार हर्षद चोपड़ा एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। वह इमेजिन टीवी के कार्यक्रम 'धर्मपत्नी' में अपनी छवि से हटकर किरदार निभाने जा रहे हैं। इसी सवाल को लेकर उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश...अपने आने वाले शो 'धर्मपत्नी' के बारे में कुछ बताइए...ऐसा है कि हम रोमांटिक शो, ड्रामा, थ्रिलर वगैरह खूब बनाते हैं, लेकिन 'धर्मपत्नी' इन सबसे अलग है। यह एक सकारात्मक शो है, जिसमें युवाओं के लिए प्रासंगिक एक सामाजिक संदेश भी है। 'धर्मपत्नी' का आधार यह विचार है कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक मजबूत महिला होती है...'धर्मपत्नी' के लिए हां कहने की वजह क्या रही, उसकी कहानी या डायरेक्टर...? मैंने हमेशा से ही पिछले किरदारों से अलग भूमिकाओं के लिए हां की है। इसे क्वालिटी, संकल्प और कथानक के मामले में मेरी पसंद का होना चाहिए। 'धर्मपत्नी' कुल मिलाकर उत्साहवर्द्धक है। मैं नहीं जानता कि दर्शक इस शो को या मेरे चरित्र को किस रूप में लेंगे, लेकिन मैं 'धर्मपत्नी' से जुड़ा रहूंगा और इससे मुझे खुशी होगी...'धर्मपत्नी' में आपकी भूमिका पिछले किरदारों से कितनी अलग है...? 'धर्मपत्नी' में मोहन का चरित्र गांधी के जीवन पर आधारित नहीं है, और इसे खुले दिमाग से देखने की जरूरत है। बहुत बार हम अपने समाज की गलत चीजों की नकल कर बैठते हैं और जब घटनाएं मनमाफिक नहीं होतीं, तब हम निराश हो जाते हैं। मोहन का चरित्र एक ऐसे आदमी का है, जो अपने आस-पास की चीजों से निराश हो चुका है और इन सबसे काफी दूर रहना चाहता है, और इसी कारण वह भटक जाता है। यह चरित्र उजागर करता है कि हर इंसान मूलतः अच्छा होता है, लेकिन परिस्थितियां उसे अच्छा या बुरा बनाती हैं...शो में आपने आसिया काजी के साथ काम किया है, उनके साथ काम का अनुभव कैसा रहा...?मैं अभी 'धर्मपत्नी' में जिन कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं, उनमें केवल सुप्रिया जी को ही शुरू से जानता था। जहां तक आसिया की बात है, मैं उनके साथ पहली बार काम कर रहा हूं, लेकिन हमारा आमना-सामना पहले भी हो चुका है और हमने आपस में हंसी-मजाक किया है। उनके साथ पर्दे पर अच्छी कैमिस्ट्री और बढ़िया अनुभव का मुझे भरोसा है...सुनने में आया है कि आपसे पहले अभिषेक रावत को इस भूमिका के लिए चुना गया था...? इस बारे में यही कह सकता हूं कि मैं इस भूमिका के योग्य था और मुझे आशा है कि दर्शक भी मोहन की भूमिका में मुझे पसंद करेंगे...हाल ही में फ्रेंडशिप डे पर आपने क्या स्पेशल किया... अपने प्रशंसकों के लिए फ्रेंडशिप डे का कोई संदेश...? अपने दोस्तों के लिए आपके सभी दिनों में फ्रेंडशिप डे एक खास दिन होता है... कभी-कभी हम हफ्तों तक एक-दूसरे से नहीं मिल पाते हैं, लेकिन जब भी हम आपस में बात करते हैं, आवाज में वही पहले वाला लगाव बरकरार रहता है। दोस्ती का असली मतलब यह है कि इस रिश्ते को एक दिन मनाया जाए और लगातार संपर्क नहीं रहने पर भी उन्हें याद रखें, चाहे वह कोई भी हो। मेरे लिए फ्रेंडशिप डे दोस्तों को अपने लिए खास होने का धन्यवाद देने का दिन है... मैं अपने सभी प्रशंसकों को फ्रेंडशिप डे की मुबारकबाद देता हूं और दुआ करता हूं कि आप सभी इस रंग-बिरंगे बंधन की खुशियां मनाएं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
किंग हैं शाहरुख खान तो बॉक्स ऑफिस की क्वीन हैं दीपिका पादुकोण
आसिया के साथ अच्छी कैमिस्ट्री है : हर्षद
पति से तीन गुना ज्यादा और दीपिका-आलिया से इतनी अमीर हैं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप
Next Article
पति से तीन गुना ज्यादा और दीपिका-आलिया से इतनी अमीर हैं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;