विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2014

राष्ट्रीय खेलों के 'थीम सॉन्ग' के लिए साथ आए हरिहरन, अख्तर

राष्ट्रीय खेलों के 'थीम सॉन्ग' के लिए साथ आए हरिहरन, अख्तर
तिरुअनंतपुरम:

बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर और गायक-संगीतकार हरिहरन ने अगले साल 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों का 'थीम सॉन्ग' तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है।

जावेद अख्तर ने तीन मिनट लंबे एक हिन्दी गीत के बोल लिखे हैं, जबकि हरिहरन ने इसमें संगीत दिया है। आयोजकों की इस थीम सॉन्ग को बहुत बड़े स्तर पर लॉन्च करने की योजना है। एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया, "गीत को तैयार होने में अभी तीन सप्ताह और लगेंगे और हमारी इसे दिल्ली में लॉन्च करने की योजना है..."

यह थीम सॉन्ग खेल भावना पर बल देता है, और इस गीत को एफएम रेडियो पर दुनियाभर में रिलीज़ किया जाएगा। एक प्रेस बयान में कहा गया है कि गाना येसुदास, श्रेया घोषाल, सलीम मर्चेट, श्रुति हासन और हरिहरन ने गाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
35वें राष्ट्रीय खेल, 35वें राष्ट्रीय खेलों का थीम सॉन्ग, हरिहरन, जावेद अख्तर, 35th National Games, 35th National Games' Theme Song, Hariharan, Javed Akhtar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com