विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

ख़ुश हुं मैं कॉमेडियन के टैग से : विनय पाठक

ख़ुश हुं मैं कॉमेडियन के टैग से : विनय पाठक
एक्‍टर विनय पाठक की फाइल फोटो
मुंबई: 'गौर हरी दास्तान' ये नाम है विनय पाठक की आने वाली फ़िल्म का जिसमें वो अपनी छवि से हटकर काम कर रहें हैं। एनडीटीवी के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि जब फ़िल्म के निर्देशक अन्नत महादेवन नें उनसे कहा कि वो विनय में गौर हरी दास को देखते हैं तो उन्हें हैरानी हुई और ख़ुशी भी और उन्होंने फ़टाक से ये किरदार लपक लिया क्‍योंकि उन्हें अपनी हास्य कलाकार की छवी से अलग कुछ करने का मौका मिल रहा था।

उनके मुताबिक उन्हें कोई भी सिरीयसली नहीं लेता, यहां तक कि उनकी अपनी बेटियां भी। विनय का कहना है कि भले ही फ़िल्मों में उनपर कॉमेडी करने का टैग लग गया हो पर वो इस टैग से खुश हैं क्‍योंकि 'भेजा फ़्राई' जैसी कॉमेडी फ़िल्में करके ही उन्हें पहचान मिली है और उनके दर्शक बढ़े हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विनय पाठक, कॉमेडियन का टैग, बॉलीवुड, 'गौर हरी दास्तान', Vinay Pathak, Comedian Tag, Bollywood, Gaur Hari Das, Gaur Hari Dastaan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com