विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2017

Teachers Day पर गुरु के लिए फिल्म प्रोड्यूसर बन गईं बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु

पी.वी. सिंधु ने बैडमिंटन कोर्ट में प्रतिद्वंद्वियों के जमकर छक्के छुड़ाए हैं, अब वे एक नया काम करने जा रही हैं

Teachers Day पर गुरु के लिए फिल्म प्रोड्यूसर बन गईं बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधू
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गोपीचंद हैं उनके कोच
हमेशा खेल रहा है फोकस
ओलंपिक्स में जीता है सिल्वर मेडल
नई दिल्ली: पी.वी. सिंधु इन दिनों बैडमिंटन की फील्ड में दुनिया भर में अपने रैकेट का लोहा मनवा रही हैं. अब वे फिल्म प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं. इस खबर से उनके फैन्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. टीचर्स डे (5 सितंबर) के मौके पर स्पोर्ट्स ड्रिक ब्रांड गैटोरेड ने गुरुओं को लेकर एक फिल्म बनाने का फैसला किया. जिन्होंने खिलाड़ियों को अपने खेल में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए हर मेहनत की. पी.वी. सिंधू ने तुरंत इस शॉर्ट फिल्म को को-प्रोड्यूस करने का फैसला लिया. इस डिजिटल फिल्म का नाम है #IHATEMYTEACHER

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection Day 3: चल पड़ी आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल...', जानें तीन दिन की कमाई
 
pulela gopichand pv sindhu

Photo Credit: PTI

कोच पुलेला गोपीचंद के साथ पी.वी. सिंधु

इस फिल्म में सिंधु के सफर और कोच गोपीचंद के गुरु-शिष्य के संबंधों को दिखाया गया है. सिंधु ने अपने बयान में कहा है, “कोच ने मेरे लिए बहुत मेहनत की और उनके बड़े ख्वाब थे. इस टीचर डे पर मैंने अपनी कामयाबी को उन्हें डेडिकेट करने का फैसला लिया.” सिंधु पिछले महीने ग्लासगो में आयोजित हुई वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप्स में दूसरे स्थान पर रही थीं. सिंधु ने रियो डी जनेरयो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता था और वे रातोरात देश की हीरो बन गई थी. उसके बाद से उनका कामयाबी का सफर तेजी से जारी है.

(इनपुटः IANS)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: