विज्ञापन
img

नरेंद्र सैनी

डिप्टी एडिटर
Follow

नरेंद्र सैनी हिंदी डिजिटल पत्रकारिता के उन चुनिंदा नामों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड, हॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया को विश्वसनीय और गहरी नजर से कवर किया. दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट और साल 2000 से पत्रकारिता में सक्रिय. 2017 से एनडीटीवी के साथ. वे मनोरंजन जगत की हर धड़कन को ना सिर्फ रिपोर्ट करते हैं, बल्कि उसकी सिनेमाई आत्मा को शब्दों में उकेरते हैं. अमिताभ बच्चन, सनी देओल, कंगना रनौत, पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज से लेकर हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पिलबर्ग और एक्ट्रेस मोनिका बेलूची से इंटरव्यू और फिल्मों से लेकर ओटीटी पर मौजूद वेब सीरीज की समीक्षाएं और फीचर्स. ये सिर्फ रिव्यू या लेख नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के सांस्कृतिक विश्लेषण का दस्तावेज हैं. ओटीटी के आने के साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो. एमएक्स प्लेयर, एचबीओ मैक्स और जियोहॉटस्टार के कंटेंट को हिंदी दर्शकों के लिए सबसे सटीक परिप्रेक्ष्य में पेश किया. सिनेमा से लेकर साहित्य तक पर लेखन. किस्सागोई का शौक. एक दर्जन किताबों का अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद. लेखक- इश्क की दुकान बंद है (कहानी संग्रह).