विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2014

दीवाली पर प्रदर्शित होगी शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर'

दीवाली पर प्रदर्शित होगी शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर'
अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' प्रदर्शित होगी। यह फिल्म इस साल 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।

एक अधिकारी ने बताया, हैप्पी न्यू ईयर' दीवाली पर प्रदर्शित होगी। इस बात की अधिकारिक घोषणा गुरुवार को ट्विटर और फेसबुक पर लॉन्च होने जा रहे फिल्म के पहले पोस्टर से होगी।

'हैप्पी न्यू ईयर' का निर्देशन फराह खान द्वारा किया गया है, जबकि इसका निर्माण रेड चिलीज इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोन सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह भी हैं। फराह और शाहरुख इससे पूर्व 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' सरीखी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्मों ने जबर्दस्त कमाई की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, हैप्पी न्यू ईयर, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, Happy New Year