नई दिल्ली:
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच यूं तो हर मौके पर एक दूसरे का साथ इंजॉय करते हुए नजर आए हैं, लेकिन सोमवार की रात इस जोड़े के लिए खास थीं. शादी के बाद हेजल कीच अपना पहला जन्मदिन मनाया है और इस मौके पर यह जोड़ा खूब पार्टी करता हुआ नजर आ रहा है. इस मौके पर इनकी गेस्ट लिस्ट में क्रिकेटर हरभजन सिंह, अंगद बेदी जैसे दोस्त मौजूद थे. यह पार्टी तो वैसे हेजल के लिए काफी खास ही रही होगी लेकिन हेजल अब 30 साल की हो गई हैं और इस खास मौके को उन्होंने पति के साथ मस्तीभरे अंदाज में मनाया. युवराज सिंह ने इस बर्थडे पार्टी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
यहां हेजल और युवी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हेजल और युवराज की शादी पूरे 10 दिन में कुल 3 शहरों में हुई थी. उनकी शादी का रिसेप्शन पिछले साल 7 दिसंबर को दिल्ली में किया गया था.
यहां हेजल और युवी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हेजल और युवराज की शादी पूरे 10 दिन में कुल 3 शहरों में हुई थी. उनकी शादी का रिसेप्शन पिछले साल 7 दिसंबर को दिल्ली में किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Yuvraj And Hazel Keech, Yuvraj Singh, युवराज सिंह, युवराज सिंह और हेजल कीच, हेजल कीच का जन्मदिन, Hazel Keech Ka Birthday