
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक वेबसाइट के मुताबिक हैले बेरी वर्ष 2014 में रिलीज़ होने वाली शृंखला की अगली फिल्म 'एक्स-मैन : डेज़ ऑफ फ्यूचर पास्ट' में स्टॉर्म के अपने किरदार को फिर निभाएंगी।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक हैले बेरी वर्ष 2014 में रिलीज़ होने वाली शृंखला की अगली फिल्म 'एक्स-मैन : डेज़ ऑफ फ्यूचर पास्ट' में ओरोरो मुनरो उर्फ स्टॉर्म के अपने किरदार को फिर निभाएंगी। वेबसाइट के मुताबिक ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हैले बेरी, ब्रायन सिंगर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में सुपर हीरो की पोशाक पहनने के लिए बेकरार हैं।
इस फिल्म के छठे संस्करण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं इसमें हूं। मुझे लगता है मैं इसमें काम करूंगी। मैं उत्साहित हूं। मुझे स्टॉर्म पसंद है। यह मेरे द्वारा निभाया गया मेरा पसंदीदा किरदार है। लोगों को भी यह किरदार पसंद है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हैले बेरी, एक्स-मैन फिल्म सीरीज़, एक्स मैन डेज़ ऑफ फ्यूचर पास्ट, Halle Berry, X Men Film Series, X Men Days Of Future Past