विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

फिल्म उद्योग में अच्छे और बुरे, दोनों अनुभव मिले : तापसी पन्नू

फिल्म उद्योग में अच्छे और बुरे, दोनों अनुभव मिले : तापसी पन्नू
तापसी पन्नू.
  • दक्षिणी सिनेमा और बॉलीवुड में कोई फर्क नहीं
  • 'गाजी' में अभिनेता राणा दग्गुबाती के साथ आएंगी तापसी
  • 2013 में आई 'चश्मे बद्दूर' तापसी की पहली बॉलीवुड फिल्म
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सफल फिल्म 'पिंक' की नायिका तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें दक्षिणी सिनेमा और बॉलीवुड में कोई फर्क नजर नहीं आता. उन्हें इन दोनों ही जगहों पर अच्छे अनुभव हुए हैं और बुरे भी.

तापसी ने वर्ष 2010 में तेलुगु फिल्म 'जुम्मान्धी नंदम' के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. वर्ष 2013 में आई 'चश्मे बद्दूर' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. दोनों फिल्म उद्योगों के बीच अंतर पूछे जाने पर तापसी ने हैदराबाद से आईएएनएस को फोन पर कहा, "कुछ भी अंतर नहीं है. भाषाओं को छोड़ दें तो मुझे इनमें कोई फर्क नजर नहीं आता, क्योंकि दोनों ही उद्योगों से मेरी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी हैं."

अभिनेत्री जल्द ही 'गाजी' में अभिनेता राणा दग्गुबाती के संग दिखाई देंगी. पनडुब्बी आधारित यह युद्ध फिल्म नवोदित निर्देशक संकल्प द्वारा निर्देशित है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तापसी पन्‍नू, फिल्म पिंक, दक्षिणी सिनेमा, बालीवुड, Tapsee Pannu, Film Pink, South Cinema, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com