नई दिल्ली:
कोलकाता में अपना कार्यक्रम होने से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली यहां बॉलीवुड गायक मीका सिंह के कंसर्ट में अचानक पहुंच गए। मीका (38) ने अली के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर जारी की।
उन्होंने ट्वीट किया, 'और क्या आश्चर्यजनक आना हुआ... गुलाम अली जी।' दिल्ली कंसर्ट में अदाकारा अमीषा पटेल भी पहुंचीं। उन्होंने भी पाकिस्तानी गायक से मिलने पर अपना उत्साह साझा किया।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में 74 साल के अली के प्रशंसक मौजूद हैं। उनका 12 जनवरी को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम है। शिवसेना के ऐतराज के बाद पिछले साल उनका मुंबई कंसर्ट रद्द कर दिया गया था।
उन्होंने ट्वीट किया, 'और क्या आश्चर्यजनक आना हुआ... गुलाम अली जी।' दिल्ली कंसर्ट में अदाकारा अमीषा पटेल भी पहुंचीं। उन्होंने भी पाकिस्तानी गायक से मिलने पर अपना उत्साह साझा किया।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में 74 साल के अली के प्रशंसक मौजूद हैं। उनका 12 जनवरी को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम है। शिवसेना के ऐतराज के बाद पिछले साल उनका मुंबई कंसर्ट रद्द कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलकाता, गुलाम अली, मीका सिंह, अमीषा पटेल, दिल्ली कंसर्ट, Ghulam Ali, Mika Singh, Amisha Patel, Mika Singh Delhi Concert