विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

रीतेश को जिनेलिया ने ऐसे रूप में देखा जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की...

रीतेश को जिनेलिया ने ऐसे रूप में देखा जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की...
फिल्म बैंजो का एक दृश्य.
मुंबई: अभिनेत्री जिनेलिया देशमुख ने अपने अभिनेता पति रीतेश देशमुख की आगामी फिल्म 'बैंजो' की सराहना की है. जिनेलिया ने ट्वीट किया, "आखिरकार मैंने 'बैंजो' देख लिया. इस तरह की फिल्म की कमी लंबे अर्से से महसूस कर रही थी. गर्मजोशी, प्यार, रोमांच, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कि मुंबई अपने सबसे अच्छे रूप में है."

जिनेलिया ने यह भी साझा किया कि फिल्म में रीतेश को उन्होंने अलग रूप में देखा, जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में रीतेश के अभिनय को देखकर वह एक पत्नी के तौर पर गर्व महसूस कर रही हैं.

उन्होंने फिल्म के अन्य कलाकारों की भी तरीफ की है. उन्होंने नरगिस फाखरी को खूबसूरत, धर्मेश को लाजवाब, राम और आदित्य को बहुत अच्छा और महेश शेट्टी आदि के अभिनय को भी बेहतरीन कहकर सराहा है.

'बैंजो' को मराठी फिल्म निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया है. यह फिल्म संगीत की दुनिया में पहचान बनाने की कोशिश करने वाले शख्स के बारे में हैं. फिल्म में नरगिस ने न्यूयॉर्क की रहने वाली डीजे का किरदार निभाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिनेलिया, रीतेश देशमुख, बालीवुड, फिल्म बैंजो, Genelia, Ritesh Deshmukh, Bollywood, Film Benjo