विज्ञापन
This Article is From May 16, 2017

देश के लिए गोल्‍ड जीतने वाली पहलवान गीता फोगाट क्‍यों अपने आप को मानती हैं फेल...

गीता जल्‍द ही रियलिटी टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन-8 में नजर आने वाली हैं. गीता ने कहा, 'हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं सबसे असफल इंसान हूं.'

देश के लिए गोल्‍ड जीतने वाली पहलवान गीता फोगाट क्‍यों अपने आप को मानती हैं फेल...
गीता फोगाट 2010 के कॉमनवेल्‍थ खेलों में देश के लिए कुश्ति में गोल्‍ड मेडल जीत चुकी हैं.
नई दिल्‍ली: भारतीय पहलवान गीता फोगाट को गोल्‍ड मेडल जीतते हुए देखना उनके पहलवान पिता महावीर फोगाट का सपना था और गीता ने 2010 में भारत में हुए कॉमनवेल्थ गेम में यह सपना सच भी कर दिया लेकिन अब भी गीता फोगाट अपने आप को एक असफल इंसान मानती हैं. गीता जल्‍द ही रियलिटी टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन-8 में नजर आने वाली हैं. बता दें कि गीता कॉमनवेल्‍थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. रिंग में अच्‍छे-अच्‍छे पहलवानों को पछाड़ने वाली गीता अब इस रिएलिटी शो के जरिए अपने डर को जानना चाहती हैं.

इस रिएलिटी शो के लिए अपनी रणनीति के बारे में न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए बयान में गीता ने कहा, 'हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं सबसे असफल इंसान हूं. कुश्ती में मैंने कुछ मैच हारे हैं और यह सामान्य बात है. हालांकि, एक मैच हारने के बाद मुझे उस हार से उबरने में काफी समय लगता है और इस वजह से मैं अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए खतरनाक प्रतिस्पर्धी बन पाती हूं.' गीता ने कहा, 'हम जीत के लिए खेलेंगे. इसमें या तो मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी प्रतिस्पर्धा दूंगी या जीत हासिल करूंगी.'
 
सिर्फ गीता ही नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन बबीता फोगाट भी देश के लिए पहलवानी में गोल्‍ड जीत चुकी हैं. बबीता ने साल 2014 में चीन में हुए कॉमनवेल्‍थ खेलों में कुश्ति में गोल्‍ड मेडल जीता था. अपनी बेटियों को पहलवानी जैसे खेल में उतरने और देश को गोल्‍ड जिताने वाली इन महिला पहलवानों और उनके पिता के संघर्ष पर आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' ने सिनेमाघरों में कमाल किया था. इस फिल्‍म ने पिछले साल बॉक्‍सऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे.

अपने प्रशंसकों की उम्मीदों से दबाव बढ़ने के बारे में गीता ने आईएएनएस से कहा, ' मैं एक पहलवान हूं और पहली बार मैं किसी रोमांचक खेल में हिस्सा लेने जा रही हूं. आप जानते हैं कि मेरा जीवन खेल के अभ्यास और जीत की रणनीति तैयार करने से परिभाषित है. इसलिए, मुझे नहीं पता कि इस शो में मेरा अनुभव कैसा होगा. आशा है कि मैं अपने प्रशंसकों को निराश न करूं.'

गीता पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधी हैं और उन्‍होंने पहलवान पवन सारोहा से शादी की है. अपने डर के बारे में बात करते हुए गीता ने कहा, 'मुझे किसी चीज से डर नहीं लगता फिर चाहे वो आग हो, पानी हो, ऊंचाई हो या कोई और चीज. एक पहलवान होने के नाते मैं शारीरिक रूप से बेहद मजबूत हूं. इसलिए, मैं खुले दिमाग के साथ इस शो में हिस्सा लूंगी और मैं जानती हूं कि अन्य प्रतिस्पर्धियों को मैं कड़ी टक्कर दूंगी. मैं अपने डर को जानने के लिए ही इस शो का हिस्सा बन रही हूं.'
 
geeta phogat

अपने पति पवन सरोहा के साथ गीता फोगाट. गीता और पवन दोनों ही पहलवान हैं.

हालांकि गीता इस शो के बाद पूरी तरह अपने खेल पर ध्‍यान देने वाली हैं और वह किसी दूसरे टीवी शो में नजर नहीं आएंगी. गीता ने कहा, ' 2020 तक मैं अपने खेल पर ध्यान देना चाहती हूं, ताकि अपने देश के लिए और भी पदक जीत सकूं. मैंने जो भी हासिल किया है अपने खेल कुश्ती के लिए किया है. यह मेरी प्राथमिकता है. मैं इस शो के लिए इसलिए, तैयार हुई क्योंकि यह एक रोमांचक खेल है.'

इस शो में गीता के अलावा, रिएलिटी शो बिग बॉस के विजेता मनवीर गुज्जर, शिबानी दांडेकर, लोपामुद्रा राउत, मोनिका डोगरा, निया शर्मा, रवी दूबे, करन वाही और ऋत्विक धंजानी जैसे कलाकारों को देखा जाएगा.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com