
Happy birthday Karan .. pic.twitter.com/PuFT2CwJov
— Gauri Khan (@gaurikhan) May 25, 2017
Happy Birthday to the new father on the block! @karanjohar !! This year has already been amazing for you & I hope the rest of it is as well! pic.twitter.com/IMc31nSE7n
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 25, 2017
करण जौहर का जन्म 25 मई, 1972 को मुंबई में हुआ था. वे मशहूर फिल्ममेकर यश जौहर और हीरू जौहर के इकलौते बेटे हैं. 45 साल के हो चुके करण फिल्मी दुनिया में बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, होस्ट, जज मशहूर हुए हैं. फिल्ममेकिंग के अलावा वे एक्टिंग की फील्ड में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. करण ने अबतक शादी नहीं की है. इसी साल सेरोगेसी के जरिए उनके दो बच्चे (बेटा यश और बेटी रुही) का जन्म हुआ है.
@karanjohar salgirah mubarak Karan jeete raho khush raho
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 25, 2017
करण को जन्मदिन पर बधाई देते हुए शबाना आजमी ने लिखा, "करण जौहर सालगिरह मुबारक, जीते रहो, खुश रहो."
A very happy birthday @karanjohar sir. Sending you loads of love and wishes. More power to you
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) May 25, 2017
राजकुमार राव ने लिखा, "करण जौहर सर आपको शुभकामनाएं. आपको बहुत सारा प्यार व शुभकामनाएं भेज रहा हूं."
अभिषेक बच्चन ने करण की एक पुरानी फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की, इसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं. बधाई देते हुए अभिषेक ने लिखा, "करण जौहर आपको जन्मदिन की बधाई. आप जिस तरह से प्यार बांटते हैं, उसके लिए आपको धन्यवाद. आपका साल सर्वश्रेष्ठ रहे. आपको बहुत सारा प्यार."
Happy happy birthday @karanjohar..there's no one quite like you and that only gets better with time ! Celebrating you now and always
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) May 25, 2017
निमरत कौर ने बधाई देते हुए कहा, "करण जौहर आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपके जैसा कोई नहीं."
Happy Birthday @karanjohar Wish you an amazing year filled with more of all the wonderful things in the world
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) May 25, 2017
बिपाशा बासु ने ट्वीट किया, "जन्मदिन मुबारक हो करण जौहर. आपके लिए यह साल बहुत अच्छा हो और अदुभत चीजें लाए."
Happy birthday @karanjohar. Wish you many more smiles ahead. Your the best person I know thank you for being you pic.twitter.com/KcIZ9nMDEC
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 25, 2017
वरुण धवन ने करण के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक करण जौहर. आपको बहुत सारी खुशियां मिलें. मैं जिन्हें जानता हूं, उनमें आप सर्वश्रेष्ठ हैं. आपके साथ के लिए शुक्रिया."
आलिया भट्ट ने कहा, "दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं. करण जौहर आप मेरे मित्र, पिता, शिक्षक हैं. मुझे नहीं पता कि मैं आपके बगैर क्या करूंगी. आपको प्यार."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं