विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

'शोले' का सीक्वल नहीं 'गब्बर इज बैक' : अक्षय

मुंबई : जल्द 'गब्बर इज बैक' फिल्म में नजर आने वाले बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने सोमवार को कहा कि यह 'शोले' का सीक्वल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गब्बर खलनायक नहीं बल्कि नायक है।

अक्षय ने 'गब्बर इज बैक' के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर संवाददाताओं को बताया, 'यह गब्बर हटकर है, वो गब्बर खलनायक था और यह नायक है। इस फिल्म का उस फिल्म से कुछ लेना-देना नहीं है। यह शोले 2 नहीं है। दोनों किरदार जुदा हैं।' 'गब्बर इज बैक' का निर्देशन मशहूर दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक क्रिश और निर्माण संजय लीला भंसाली व वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स ने किया है।

अक्षय कुमार और श्रुति हासन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक मई को रिलीज होनी है। यह तमिल फिल्म 'रमन्ना' (2002) का रीमेक है। इसमें अक्षय एक ईमानदार, जागरूक और भ्रष्टाचार विरोधी व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, गब्बर इज बैक, शोले, रीमेक, श्रुति हासन, Gabbar Is Back, Southern Director Krish, Akshay Kumar, Shruti Haasan, Sanjay Leela Bhansali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com