विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

बर्थडे पर ऋषि कपूर ने सदाबहार गायक किशोर कुमार को इस तरह किया याद...

बर्थडे पर ऋषि कपूर ने सदाबहार गायक किशोर कुमार को इस तरह किया याद...
ऋषि कपूर और किशोर कुमार
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहते हैं .उन्‍होंने बॉलीवुड के सदाबहार गायक किशोर कुमार के जन्‍मदिन पर ऐसी यादगार फोटो पोस्‍ट की जो उनकी गायकी के प्रशंसकों को खुश कर सकती है.

किशोर दा के आज अगर जीवित होते तो 87 वर्ष के होते...ऋषि कपूर ने किशोर के साथ अपनी जो फोटो ट्वीट की है वह 1982 की फिल्‍म दीदार-ए-यार के समय की है. इस फोटो में जीतेंद्र और गायक मोहम्‍मद रफी भी हैं. रफी और किशोर की जोड़ी ने इस फिल्‍म में 'मेरे दिलदार का ' गाना बेहद शानदार अंदाज में गाया था.
 
एक अन्‍य ट्वीट ने 63 वर्षीय ऋषि कपूर ने इस ग्रुप फोटो में मौजूद अन्‍य लोगों के बारे में बताया है....
 
किशोर के बारे में ऋषि कपूर ने यह ट्वीट भी किया...
 
गौरतलब है कि आभास कुमार गांगुली के रूप में जन्‍मे किशोर कुमार ने अभिनेता के तौर पर 1946 की फिल्‍म 'शिकारी' से करियर का आगाज किया. संगीत निर्देशक खेमचंद प्रकाश ने फिल्‍म 'जिद्दी' में किशोर को पहली बार 'मरने की दुआएं क्‍यों मांगू' गीत गाने का मौका दिया था. इसके बाद तो किशोर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी के नए मुकाम हासिल करते गए . ऋषि कपूर के लिए किशोर ने 'बचना ए हसीनो', 'ओ हंसिनी', 'ओम शांति ओम', 'इक हसीना थी', 'खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार करेंगे', 'एक मैं और एक तू'  जैसे गाने गाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com