विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2012

बहुत अच्छे अभिनेता हैं देव पटेल : फ्रीडा पिंटो

बहुत अच्छे अभिनेता हैं देव पटेल : फ्रीडा पिंटो
लंदन: भारतीय मूल की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि देव पटेल सचमुच काफी प्रतिभाशाली हैं और लोग समझ नहीं सकते कि वास्तव में वह कितने अच्छे अभिनेता हैं। फ्रीडा का कहना है कि पटेल के पास भावनाओं का काफी व्यापक क्षेत्र है।


उन्होंने कहा, ‘‘देव हमेशा से एक बहुत अच्छे अभिनेता रहे हैं और मुझे लगता है लोगों ने उनकी योग्यता को समझा नहीं बल्कि उसके (उनकी प्रतिभा के) 10वें हिस्से को भी नहीं। उनके साथ रहने पर मुझे पता चला कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं।’’ 'स्लमडॉग मिलेनियर' में पटेल की अभिनेत्री रह चुकी फ्रीडा देव के साथ 2007 से डेटिंग कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Freida Pinto On Dev Patel, Freida Pinto, Dev Patel, देव पटेल, फ्रीडा पिंटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com