विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

विदेशी मीडिया ने दीपिका पादुकोण की ड्रेस को सबसे खराब में पोशाकों में से एक बताया

विदेशी मीडिया ने दीपिका पादुकोण की ड्रेस को सबसे खराब में पोशाकों में से एक बताया
एमटीवी म्जूजिक अवॉर्ड्स में इस अंदाज में नज़र आईं दीपिका पादुकोण.
नई दिल्ली: म्यूजिक अवॉर्ड ऐसे इवेंट होते हैं जिनमें फिल्मी दुनिया के ज्यादातर सितारे पहुंचते हैं.  लेकिन हर किसी के लिए फैशन का मतलब अलग-अलग ही होता है. जैसे इस बार दीपिका पादुकोण के साथ हुआ. हॉलैंड के रॉटरडैम में रविवार रात हुए एमटीवी यूरोप म्यूज़िक अवार्ड्स (ईएमए) में जब वह डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह द्वारा तैयार की गई पोशाक में पहुंची तो कुछ लोगों को वह बेहद खूबसूरत लगीं वहीं कुछ लोगों को लगा कि वह इवेंट में सबसे खराब पोशाक पहनकर आने वाले सितारों में से एक थीं.

ब्रिटिश टैब्लॉइड डेली मेल ने दीपिका के आउटफिट को सबसे बुरे पोशाकों में शामिल करते हुए इसे बॉलीवुड ब्लंडर करार दिया है. डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही थीं लेकिन उनके ब्रालेट पैटर्न के टॉप और हरे स्कर्ट का कॉम्बिनेशन कुछ खास नहीं रहा.'

डेली मेल की इस रिपोर्ट के बाद फैन्स ने ट्विटर पर दीपिका के प्रति समर्थन जताया.
  
इससे पहले टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ एक फोटो में मौजूद दीपिका को डेली मेल ने नहीं पहचाना था.  सबसे खराब पहनावे की लिस्ट में रियलिटी स्टार एलेट्रा लेंबोर्गिनी, सिंगर चार्ली एक्ससीएक्स, टीवी अभिनेत्री चोल फेरी, ऑस्ट्रेलियाई टीवी  स्टार शार्लट डॉसन शामिल हैं.

बॉलीवुड में दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स, मोनिशा जयसिंह, Deepika Padukone, MTV EMAs 2016, Monisha Jaisingh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com