अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह (फोटो साभार: रणवीर सिंह, डबस्मैश वीडियो से)
मुंबई:
बॉलीवुड के कई सितारों के डबस्मैश वीडियो काफी पॉपुलर हुए हैं, चाहे वह सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा का हो या फिर रणवीर सिंह-प्रियंका चोपड़ा का। अब इन डबस्मैश वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन का भी नाम जुड़ चुका है। जी हां, इस बार अमिताभ बच्चन ने भी डबस्मैश में डेब्यू कर दिया है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह के एक डायलॉग पर डबस्मैश वीडियो बनाया। अमिताभ का यह डबस्मैश बेहद मजेदार है। यह वीडियो अमिताभ के टीवी शो 'आज की रात' के सेट पर तैयार किया गया है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह के एक डायलॉग पर डबस्मैश वीडियो बनाया। अमिताभ का यह डबस्मैश बेहद मजेदार है। यह वीडियो अमिताभ के टीवी शो 'आज की रात' के सेट पर तैयार किया गया है।
Now this .. is Epic !!! :))) the Biggest 'B' of all @SrBachchan #BajiraoMastani pic.twitter.com/AUhO1OJslC
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 25, 2015
रणवीर अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन के लिए अमिताभ के इस शो पर गए थे। इसी दौरान अमिताभ ने रणवीर के फिल्म में बोले गए एक खास डायलॉग पर डबस्मैश वीडियो बना दिया। यह डायलॉग है 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं'।T 2060 -#AKRHZ and Ranveer and Parineeti with us as hosts for those incredible individuals .. truly blessed by them pic.twitter.com/sQGZfJo4LE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 25, 2015
रणवीर ने इस वीडियो को ट्विटर पर डाला, जिसके बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया। साथ ही, अमिताभ ने भी इस शो के दौरान रणवीर और परिणीति चोपड़ा के साथ क्लिक की गईं अनेक तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉलीवुड, डबस्मैश, अमिताभ बच्चन, बाजीराव मस्तानी, रणवीर सिंह, Bollywood, Dubsmash, Amitabh Bachchan, Baji Rao Mastani, Ranveer Singh