विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

बुंदलेखंड के सूखे पर बनी फिल्म 'कड़वी हवा' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'कड़वी हवा' में जलवायु परिवर्तन पर फोकस किया गया है.

बुंदलेखंड के सूखे पर बनी फिल्म 'कड़वी हवा' का फर्स्ट लुक रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आई एम कलाम और जलपरी बना चुके हैं फिल्म के डायरेक्टर
क्लाइमेट चेंज पर आधारित है फिल्म
संजय मिश्रा हैं लीड रोल में
नई दिल्‍ली: ‘आई एम कलाम’ और ‘जलपरी’ जैसी फिल्में बनाने वाले नील माधव पांडा एक और सेंसिबल फिल्म के साथ सामने आए हैं. उनकी जल संकट पर आधारित फिल्म ‘कड़वी हवा’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी सूखाग्रस्त बुंदेलखंड की है, और यह सच्ची कहानी पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ की नातिन नव्‍या और बहू ऐश्‍वर्या का यह खूबसूरत पल कैमरे में हुआ कैद... आपने देखा?

फिल्म में जलवायु परिवर्तन पर फोकस किया गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में सूखे का दृश्य दिखाया गया है और संजय मिश्रा पोस्टर में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी बुजुर्ग नेत्रहीन शख्स और युवा बैंक लोन रिकवरी एजेंट की है. बुजुर्ग का रोल संजय मिश्रा ने किया है तो रिकवरी एजेंट के किरदार में रणवीर शौरी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:'पहरेदार पिया की' पर बढ़ा बवाल, शो बैन करने के लिए शुरू हुई ऑनलाइन याचिका

कड़वी हवा फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. इसकी घोषणा नील ने अपने ट्विटर एकाउंट पर की है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: