विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

VIDEO: बाढ़-सूखे जैसी सच्चाइयों से रूबरू कराती है 'कड़वी हवा', रुला देगा Trailer

'न्यूटन', 'मसान' और 'आंखों देखी' जैसी फिल्में बना चुके अक्षय परिजा प्रोडक्शन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'आई एम कलाम' को डायरेक्ट कर चुके नील माधव पंडा इसके निर्देशक हैं.

VIDEO: बाढ़-सूखे जैसी सच्चाइयों से रूबरू कराती है 'कड़वी हवा', रुला देगा Trailer
24 नवंबर को रिलीज होगी 'कड़वी हवा'
नई दिल्ली: मसाला फिल्मों से करोड़ों की कमाई करने वाला बॉलीवुड कई बार गंभीर विषय पर संजीदा फिल्म बना कर भी बहस छेड़ जाता है. क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग... मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है. इससे होने वाले बदलावों के बाद आने वाली तबाहियों पर सारी दुनिया चिंतित है और इसी चिंता को बखूबी दर्शाती है फिल्म 'कड़वी हवा', जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है.

पढ़ें: 10-20 नहीं बल्कि 52 साल बड़े सिंगर को डेट कर रही हैं ये फिल्म प्रोड्यूसर...

संजय मिश्रा को लीड रोल में लेकर बनाई गई ये फिल्म क्लाइमेटचेंज जैसी दिक्कत को दमदार डायलॉग्स के जरिये बारीकी से पेश करती है. फिल्म में रणवीर शौरी अहम भूमिका में दिखेंगे. 'न्यूटन', 'मसान' और 'आंखों देखी' जैसी फिल्में बना चुके अक्षय परिजा प्रोडक्शन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'आई एम कलाम' को डायरेक्ट कर चुके नील माधव पंडा इसके निर्देशक हैं.

पढ़ें: क्‍या...! ढिंचैक पूजा को Bigg Boss के घर में हो गया है 'Love'...?

अब जब सर्दी और गर्मी के बीच के मौसम गायब होते जा रहे हैं. भारत के कई दूरदराज इलाकों में बरसात और बसंत-पतझड़ जैसे मौसम केवल किताबों में रह गए हैं. ऐसे में दृश्यम फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'कड़वी हवा' को देश भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए. 

देखें, फिल्म का ट्रेलर


सोमवार शाम रिलीज हुए 'कड़वी हवा' के ट्रेलर को अब तक 1.1 मिलियन यूट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. बाढ़-सूखे और किसानों की आत्महत्या पर प्रकाश डालती यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी.

VIDEO: प्ले देखने पहुंचे ऋतिक रोशन और सुजैन खान ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com