
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त की नई फिल्म 'द गुड महाराजा' का पोस्टर आया सामने
ओमंग कुमार ही करेंगे इस फिल्म का निर्देशन
फिल्म 'भूमि' से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं संजय दत्त
यह भी पढ़ें: '‘शुभ मंगल सावधान’ पर आयुष्मान खुराना बोले, ऐसी कोई फिल्म नहीं करूंगा जिससे मेरे परिवार को दिक्कत हो
संजय इस फिल्म में एक ऐसे महाराजा की भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान पोलिश लोगों के लिए अपनी रियासत में रेफ्यूजी कैंप लगाए थे. खबरें हैं कि यह फिल्म इंडो-पोलिश प्रोडक्शन में मिलकर बनने वाली है. ओमंग कुमार पिछले एक साल से इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में लगे हुए हैं. आप भी देखें संजय दत्त का इस फिल्म के लिए यह पहला लुक.
Have a glimpse at the royal look of @duttsanjay in #TheGoodMaharaja. Directed by @OmungKumar. pic.twitter.com/nUfTPkrfI5
— Box Office India (@boxofficeindia) August 31, 2017
वहीं 'भूमि' की बात करें तो यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. अदिति राव हैदरी फिल्म में संजय की बेटी की भूमिका में हैं. 'भूमि' 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक भी ओमंग कुमार हैं. संजय दत्त ने इस फिल्म के लिए गणेश जी की आरती भी गयी है. संजय ने गाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'अगर आपने ट्रेलर देखा है तो आप पाएंगे कि यह 'जय गणेश' के साथ शुरू होता है. यह फिल्म का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम सबने बैठकर यह तय किया कि हमे एक गाना बनाना चाहिए, जो फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को दर्शाता है.'
VIDEO: NDTVYouthForChange: सिनेमा के 'बादशाहो'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं