मुंबई:
मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' के सेट पर आग लग गई, जिससे सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सेट पर रात की शिफ्ट में शूटिंग पूरी हुई थी और सुबह की शिफ्ट के लिए तैयारी की जा रही थी।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह करीब सवा आठ बजे लगी और चार दमकल इंजनों, पांच टैंकरों और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। कपिल का यह शो काफी लोकप्रिय है और इसमें बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते रहे हैं।
गायक सोनू निगम के मुख्य अतिथि के रूप में इस शो में जाने की संभावना थी। सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा, "क्या आप सभी कल्पना कर सकते हैं? मैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए तैयार हुआ और उसी दिन सेट जलकर राख में तब्दील हो गया।"
कपिल के शो को दिखाने वाले चैनल के प्रवक्ता ने कहा, हम कार्यक्रम की शूटिंग फिर से शुरू करने पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि कोई अवरोध न आए और दर्शकों को निराश न होना पड़े। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पास में ही 'रैम्बो राजकुमार' की शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने ही सबसे पहले ट्वीट कर इस हादसे की खबर दी थी।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सेट पर रात की शिफ्ट में शूटिंग पूरी हुई थी और सुबह की शिफ्ट के लिए तैयारी की जा रही थी।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह करीब सवा आठ बजे लगी और चार दमकल इंजनों, पांच टैंकरों और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। कपिल का यह शो काफी लोकप्रिय है और इसमें बड़े-बड़े सितारे शिरकत करते रहे हैं।
गायक सोनू निगम के मुख्य अतिथि के रूप में इस शो में जाने की संभावना थी। सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा, "क्या आप सभी कल्पना कर सकते हैं? मैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए तैयार हुआ और उसी दिन सेट जलकर राख में तब्दील हो गया।"
कपिल के शो को दिखाने वाले चैनल के प्रवक्ता ने कहा, हम कार्यक्रम की शूटिंग फिर से शुरू करने पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि कोई अवरोध न आए और दर्शकों को निराश न होना पड़े। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पास में ही 'रैम्बो राजकुमार' की शूटिंग कर रही थीं और उन्होंने ही सबसे पहले ट्वीट कर इस हादसे की खबर दी थी।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं