विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

भारत में फिल्म 'द जंगल बुक' को बेहद पसंद कर रहे दर्शक, पहले दिन 10 करोड़ रु. कमाये

भारत में फिल्म 'द जंगल बुक' को बेहद पसंद कर रहे दर्शक, पहले दिन 10 करोड़ रु. कमाये
फिल्म 'द जंगल बुक' ने भारत में शानदार शुरुआत की है।
मुंबई: भारत में डिजनी की फिल्म 'द जंगल बुक' की पहले दिन की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। भारत के जंगलों में रहने वाले एक लड़के की कहानी पर आधारित फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ रुपये (15 लाख डॉलर) की कमाई कर ली है।

निर्माताओं के ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 10.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने कहा कि फिल्म ने काफी बेहतरीन शुरुआत की है और इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। आदर्श ने ट्वीट किया, "सबसे अच्छी बात यह है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में 'एयरलिफ्ट' के बाद 2016 में अब तक 'द जंगल बुक' ही पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने के मामले पर दूसरे नंबर पर है।"

--------------------------------------------------------------------
पढ़ें, फिल्म 'द जंगल बुक' आपको अलग ही दुनिया में ले जाती है...
--------------------------------------------------------------------

'आयरन मैन' के निर्देशक द्वारा निर्देशित फिल्म भारत के जंगलों में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जो रुडयार्ड किपलिंग लिखित और 1894 में प्रकाशित कथा को एक आधुनिक रूप में प्रस्तुत करती है। इस फिल्म में भारतीय-अमेरिकी बाल अभिनेता नील सेठी को मोगली का किरदार निभाते देखा जा रहा है। यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से एक सप्ताह पहले यहां रिलीज हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द जंगल बुक, शुरुआत, कमाई, 10 करोड़ रुपये, मोगली, The Jungle Book, Opening, Income, 10 Crore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com