विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

अभिनय करना बॉक्सिंग करने जैसा ही मुश्किल, बोलीं रीतिका सिंह

अभिनय करना बॉक्सिंग करने जैसा ही मुश्किल, बोलीं रीतिका सिंह
फिल्म साला खड़ूस का एक दृश्य
नयी दिल्ली: फ़िल्म 'साला खड़ूस' की एक्ट्रेस और रियल लाइफ की बॉक्सर रीतिका सिंह का मानना है कि जितनी मुश्किल बॉक्सिंग है उतना ही मुश्किल है एक्टिंग करना। यानी, अभिनय भी कोई आसान काम नहीं है।

रीतिका फ़िल्म 'साला खड़ूस' से अभिनय में क़दम रख रही हैं। फ़िल्म में भी वह बॉक्सर की भूमिका निभा रही हैं। फ़िल्म इस शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है, लिहाज़ा यह टीम जमकर प्रचार भी कर रही हैं। दिल्ली में 'साला खड़ूस' के प्रमोशन के दौरान रीतिका ने कहा कि उनके लिए अभिनय भी उतना ही मुश्किल है जितना बॉक्सिंग करना।

रीतिका ने कहा- फ़िल्म हो या बॉक्सिंग, इनमें से कुछ भी आसान नहीं है। हम फ़िल्म देखते हैं तो बस इसका मज़ा लेते हैं मगर हमें अंदाज़ा नहीं होता कि इसके पीछे कितनी मेहनत लगी है। हम एक्टिंग करते हैं जो बहुत आसान लगती है मगर इसके पीछे की मेहनत और तैयारी को आम दर्शक नहीं देख पाते। उसी प्रकार बॉक्सिंग रिंग में सिर्फ़ लड़ते हुए लोग देखते हैं मगर उसके पीछे की तैयारी बहुत मुश्किल होती है जो हमें दिखती नहीं है। मैंने दोनों काम किये हैं और मुझे दोनों ही मुश्किल लगे फिर वो चाहे बॉक्सिग हो या फ़िल्म।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sala Khadoos Film, साला खड़ूस फिल्म, रीतिका सिंह, Ritika Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com