विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

शादी के बाद बदल गई क्रिकेटर रोहित शर्मा की ज़िंदगी...युवी ने ली चुटकी

शादी के बाद बदल गई क्रिकेटर रोहित शर्मा की ज़िंदगी...युवी ने ली चुटकी
पत्‍नी रितिका सजदेह के साथ क्रिकेटर रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे। करीब दो साल से ज्यादा समय तक रितिका सजदेह के साथ प्यार में रहने के बाद उन्होंने शादी की। क्रिकेट के मैदान पर रोहित की गाड़ी रफ्तार से दौड़ रही है। ऑस्ट्रेलिया में भी वह गजब के फॉर्म में दिखे और हाल ही में खत्म हुए श्रीलंका के साथ सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

रोहित की क्रिकेट की गाड़ी तो निकल पड़ी लेकिन उनकी शादी की गाड़ी हिचकोले खा रही है! ये हम नहीं कह रहे, बल्कि रोहित शर्मा ने ट्विटर और फ़ोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर साफ किया है। रोहित ने लिखा है कि विक्टोरिया सिक्रेट्स ने मेरे बाथरूम को हाईजैक कर लिया है...
 
 
 

Victoria's Secret has taken over my bathroom! #WTF #StillGettingUsedToHavingAMrs

A photo posted by @rohitsharma45 on


हैश-टैग पर भी ज़रा ध्यान दीजिएगा.... ##WTF #StillGettingUsedToHavingAMrs

रुकिए...इस तस्वीर का ये कतई मतलब नहीं कि 'हिटमैन' रोहित की शादी में कोई अनबन है या फिर कोई बड़ी परेशानी है। वनडे में दो दोहरा शतक लगा चुके रोहित ने तो बस अपनी नई-नई शादीशुदा ज़िंदगी की शुरुआत में आने वाली दिक्कतों को फ़ैन के साथ साझा किया है। वैसे सभी को इस दौर से गुजरना पड़ता है और रोहित भी इसी समय से गुजर रहे हैं।

इसके बाद सबसे मज़ेदार बात रही टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी करने वाले युवराज सिंह का रोहित को जवाब।
युवी ने रोहित को हंसते हुए लिखा, अभी तो पार्टी शुरू हुई है...
 
यहां ये भी बता दें कि युवराज भी ज्यादा दिन तक अपनी आज़ादी बचाकर नहीं रख सकेंगे। युवी की हेज़ल कीथ के साथ सगाई हो चुकी है और जल्दी ही दोनों प्रणय सूत्र में बंध जाएंगे। फिर रोहित भी युवी से पूछ सकते हैं-हाल कैसा है जनाब का...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रितिका सजदेह, टीम इंडिया, रोहित शर्मा की शादी, Rohit Sharma, Yuvraj Singh, Ritika Sajdeh, Team India, Rohit Sharma Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com