मुम्बई में फिल्म 'पीके' की डीवीडी रिलीज़ की गई। इसे रिलीज़ करने के लिए अभिनेता आमिर खान, निर्देशक राजू हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा सहित फिल्म की टीम से कई और लोग उपस्थित थे।
आमिर खान की फ़िल्म 'पीके' हमेशा की तरह बीते क्रिसमस पर रिलीज़ हुई थी और हमेशा की तरह इस फ़िल्म को भी बड़ी सफलता मिली। फ़िल्म 'पीके' ने देश के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पर किया और न सिर्फ 300 करोड़ पार करने वाली पहली फ़िल्म बनीं बल्कि अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी बन गई और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
डीवीडी रिलीज़ के मौके पर फ़िल्म की टीम अपनी सफलता से काफी खुश थी। यहां सभी ने कहा कि कमाई से ज़्यादा इस बात की ख़ुशी है कि दर्शकों ने फ़िल्म को खूब सराहा जो सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं