विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2016

मुजफ्फरनगर दंगा पर आधारित फिल्म दिखाने से थिएटर मालिकों ने इनकार किया

मुजफ्फरनगर दंगा पर आधारित फिल्म दिखाने से थिएटर मालिकों ने इनकार किया
फिल्म शोरगुल का पोस्टर
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के थिएटर मालिकों ने अधिकारियों द्वारा उन्हें पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन देने के बावजूद दंगों पर आधारित फिल्म ‘शोरगुल’ का प्रदर्शन करने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एक दिन पहले ही भाजपा के विवादित विधायक संगीत सोम ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

जिला मनोरंजन अधिकारी मनोज वाचपेई के मुताबिक, थिएटर मालिक विवादित फिल्म को दिखाने के लिए के तैयार नहीं हो रहे हैं क्योंकि उन्हें इसका विरोध होने का डर है। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी। इस बीच, जिला प्रशासन ने थिएटर मालिकों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

जिलाधिकारी डीके सिंह ने कहा ‘‘फिल्म पर यहां कोई प्रतिबंध नहीं है और थिएटर मालिकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी जब वे इसका प्रदर्शन करेंगे।’’ मुजफ्फरनगर दंगों में कथित भूमिका को लेकर जांच के दायरे में आए भाजपा विधायक संगीत सोम ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की थी।

‘शोरगुल’’ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगों की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई है। फिल्म में जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं। यह एक हिन्दू लड़के और एक मुस्लिम लड़की की दोस्ती पर आधारित है जो राजनीतिक मुद्दा बन जाता है और इससे समाज में अशांति और अव्यवस्था फैलती है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोरगुल, उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर दंगा, जिम्मी शेरगिल, मनोज बाजपेई, थिएटर मालिक, Shorgul, Uttar Pradesh, Muzaffarnagar, Jimmy Shergil, Manoj Bajpai, Theatre Owner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com