विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

शिक्षा प्रणाली पर उंगली उठाती एक और फिल्‍म, नाम है 'चाक एंड डस्टर'

शिक्षा प्रणाली पर उंगली उठाती एक और फिल्‍म, नाम है 'चाक एंड डस्टर'
देश की शिक्षा प्रणाली पर केंद्रित फिल्‍म 'तारे जमीन पर' को बेहद सराहा गया था
मुंबई: फिल्‍म 'तारे जमीन पर' हो या फिल्‍म '3 इडियट्स', बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में बनी हैं जो देश की शिक्षा प्रणाली और शिक्षा को लेकर मां-बाप के उनके बच्चे की तरफ रवैये की ओर उंगली उठाती हैं। ऐसी फिल्‍में  देश एवं समाज को कुछ संदेश देती है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने जा रही है एक और फिल्‍म जिसका नाम है 'चाक एंड डस्टर'।

फिल्‍म 'चाक एंड डस्टर' का पहला ट्रेलर मुम्बई में जारी किया गया, जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। 'चाक एंड डस्टर' टीचर्स की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म शिक्षकों की तकलीफों, उनकी कड़ी मेहनत और परेशानियों को दर्शाएगी।

शिक्षकों की तकलीफों के बारे में संदेश: शबाना
मशहूर एक्‍ट्रेस शबाना आजमी ने इस मौके पर कहा कि हमें उम्मीद है कि यह फिल्‍म बहुत अच्छी होगी, क्योंकि इसमें मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षकों की तकलीफों के बारे में संदेश भी है। वहीं जूही चावला ने कहा कि इस फिल्‍म को देखते समय हर कोई अपने बचपन की यादों में खो जाएगा। फिल्‍म 'चॉक एंड डस्टर' जूही चावला, शबाना आज़मी, दिव्या दत्ता, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिक्षा प्रणाली, चाक एंड डस्‍टर, शबाना आजमी, जूही चावला, Education System, Chalk And Duster, Shabana Azmi, Juhi Chawla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com