विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

आलिया बोलीं, करीना के साथ काम करने को लेकर खुद को धन्‍य मानती हूं

आलिया बोलीं, करीना के साथ काम करने को लेकर खुद को धन्‍य मानती हूं
मुंबई: अभिनेत्री अलिया भट ने कहा है कि वह खुशकिस्मत हैं क्योंकि वह अपनी आदर्श करीना कपूर खान के साथ अगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में पर्दे पर साथ दिखेंगी।

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहिद कपूर और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म के निर्माता फैंटम फिल्म्स और बालाजी मोशंस पिक्चर्स हैं। चौबे ने ‘इश्किया’ फिल्म से ख्याति प्राप्त की थी। फिल्म की कहानी राज्य में मादक पदार्थों के सेवन के इर्द गिर्द घूमती है।

फिल्म में चार अलग-अलग मुख्य पात्रों की कहानियां है। आलिया (22) ने कहा, ‘फिल्म के बारे में अभी बात करना बहुत जल्दी है। मैं खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मैं उनके (करीना) साथ काम करूंगी। उनके साथ पर्दा साझा करने का लेकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं।’ चार फिल्में कर चुकी अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म के सेट पर करीना (34) को देखकर बहुत सीखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलिया भट्ट, करीना कपूर, उड़ता पंजाब, बॉलीवुड, Kareena Kapoor Khan, Alia Bhatt, Udta Punjab, Bollywood