विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

श्रद्धा कपूर का 8 साल पुराना सपना यूं हुआ पूरा, जानने वाले हैं हैरान

श्रद्धा कपूर का 8 साल पुराना सपना यूं हुआ पूरा, जानने वाले हैं हैरान
श्रद्धा कपूर (फाइल फोटो)
मुुंबई: 'रॉकऑन-2' की हीरोइन बनकर श्रद्धा कपूर का 8 साल पुराना एक सपना पूरा हो गया है. 2008 में 'रॉकऑन' रिलीज़ हुई थी और तभी श्रद्धा कपुर ने इस फिल्म के सीक्वल में काम करने सपना देखा था, जो पूरा हो चुका है.

फिल्म 'रॉकऑन-2' सीक्वल है 2008 कि म्यूजिकल हिट फिल्म 'रॉकऑन' का, जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 'रॉकऑन-2' के एक प्रमोशनल इवेंट पर श्रद्धा इस फिल्म से जुड़ने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि "जब मैंने पहली 'रॉकऑन' देखी थी तभी मैंने एक ख्वाब देखा था कि मैं इसके सीक्वल में काम करूंगी. आज मेरा सपना पूरा हो चुका है। खुशकिस्मत हूं कि मैंने जो सपना देखा था वह सच में पूरा हो गया और मैं 'रॉकऑन-2' का हिस्सा हूं.

श्रद्धा कपूर का फिल्मी सफर 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से शुरू हुआ था और 'रॉकऑन' 2008 में रिलीज़ हुई थी। यानी फिल्मों में आने से पहले ही श्रद्धा ने सीक्वल में आने का सपना देख लिया था। अगर यह बात सच है तो वाकई एक हसीन इत्तेफ़ाक़ है, जो शायद फिल्मों और फिल्मी दुनिया में ही पूरा हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉकऑन-2, श्रद्धा कपूर, फरहान अख्तर, Rock On 2, Farhan Akhtar, Shraddha Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com