विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

जब शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे पूछा- आप अभिनय कब सीखेंगे?

जब शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे पूछा- आप अभिनय कब सीखेंगे?
शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले से एक दृश्य
नई दिल्ली: लगभग दो दशकों से अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि अभिनय का कोई तय 'फॉर्मूला' नहीं है और अभिनय मरते दम तक नहीं सीखा जा सकता है। शाहरुख (50) से ट्विटर पर लाइव चैट के दौरान एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि वह अभिनय कब सीखेंगे।

इस पर शाहरुख ने कहा, "आप मरते दम तक अभिनय नहीं सीख सकते। इसका कोई फॉर्मूला नहीं है।"

शाहरुख का यह भी मानना है कि अभिनेता के तौर पर आपको अलग-अलग किरदारों में भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अभिनेता के रूप में मुझे हर तरह की भूमिका पसंद हैं।"

'चेन्नई एक्सप्रेस' के अभिनेता को बादशाह और किंग खान के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बचपन के दिनों में उनके माता-पिता ने उन्हें उपनाम देने के बारे में नहीं सोचा।

उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे माता-पिता ने कभी मुझे उपनाम देने के बारे में नहीं सोचा। शायद वे जानते थे कि बड़े होने के बाद मेरे कई नाम होंगे।" शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म में काजोल, वरुण धवन, कृति सैनन जैसे सितारे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अनन्या पांडे ने किया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वीडियो कॉपी! वायरल वीडियो देख लोग बोले- सबसे खराब रीक्रिएट...
जब शाहरुख खान के एक फैन ने उनसे पूछा- आप अभिनय कब सीखेंगे?
जब अमिताभ बच्चन की वजह हर दिन मुश्किलों को सामना करते थे ऋषि कपूर, बिग बी पर लगाया था ये आरोप
Next Article
जब अमिताभ बच्चन की वजह हर दिन मुश्किलों को सामना करते थे ऋषि कपूर, बिग बी पर लगाया था ये आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com