नई दिल्ली:
फिल्म ‘शंघाई’ में अपने किरदार के लिए आलोचकों की भी सराहना पाने वाले इमरान हाशमी चाहते हैं कि वे बॉलीवुड में गैर-पारंपरिक किरदारों को चुनते रहें।
इमरान कहते हैं, ‘जब भी मैंने चुनौती को स्वीकारा है, तब मुझे सफलता जरूर मिली है। मुझे लगता है दर्शक भी मुझसे ऐसी ही अपेक्षा रखते हैं। अगर मैं दूसरों की राह पर चलता रहूंगा तो शायद विफल हो जाऊंगा।’ फिलहाल इमरान ‘एक थी डायन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही विक्रम भट्ट की ‘राज-3’ में बिपाशा बसु के साथ भी नजर आएंगे।
अलग-अलग तरह की फिल्में करने के बारे में इमरान कहते हैं, ‘न तो मैं खुद को बॉक्स ऑफिस के जाल में बांधकर रख सकता हूं न ही मेरा यकीन किसी नंबर वन या टू के खेल में है। मैं अलग-अलग तरह के सिनेमा के साथ प्रयोग करना चाहता हूं। हो सकता है उनमें से एक-दो को अच्छी शुरुआत न मिले लेकिन मुझे इससे संतुष्टि तो मिल ही जाएगी।’
इमरान कहते हैं, ‘जब भी मैंने चुनौती को स्वीकारा है, तब मुझे सफलता जरूर मिली है। मुझे लगता है दर्शक भी मुझसे ऐसी ही अपेक्षा रखते हैं। अगर मैं दूसरों की राह पर चलता रहूंगा तो शायद विफल हो जाऊंगा।’ फिलहाल इमरान ‘एक थी डायन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही विक्रम भट्ट की ‘राज-3’ में बिपाशा बसु के साथ भी नजर आएंगे।
अलग-अलग तरह की फिल्में करने के बारे में इमरान कहते हैं, ‘न तो मैं खुद को बॉक्स ऑफिस के जाल में बांधकर रख सकता हूं न ही मेरा यकीन किसी नंबर वन या टू के खेल में है। मैं अलग-अलग तरह के सिनेमा के साथ प्रयोग करना चाहता हूं। हो सकता है उनमें से एक-दो को अच्छी शुरुआत न मिले लेकिन मुझे इससे संतुष्टि तो मिल ही जाएगी।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं