विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2012

'घनचक्कर' में इमरान-विद्या करेंगे कॉमेडी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिनेता इमरान हाशमी व अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। 'द डर्टी पिक्चर' के बाद अब रोमांच से भरी हास्यप्रधान फिल्म 'घनचक्कर' में दोनों सितारे साथ दिखेंगे।
मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी व अभिनेत्री विद्या बालन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। 'द डर्टी पिक्चर' के बाद अब रोमांच से भरी हास्यप्रधान फिल्म 'घनचक्कर' में दोनों सितारे साथ दिखेंगे।

यूटीवी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। राजकुमार गुप्ता इसका निर्देशन करेंगे। विद्या पहले भी राजकुमार के साथ 'नो वन किल्ड जेसिका' में काम कर चुकी हैं। राजकुमार का दावा है कि 'घनचक्कर' अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। उन्होंने कहा कि दोनों सितारों को साथ में पेश करने से पहले काफी सोचा गया।

उन्होंने कहा, "एक निर्देशक के नाते आप हमेशा पहले से ही अपनी भूमिकाओं के लिए कलाकार सोच लेते हैं और यदि आपको समझौता नहीं करना पड़ा, तो आप आधी लड़ाई तो जीत ही लेते हैं।" राजकुमार ने कहा, "मैं पहली बार इमरान के साथ काम करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि वह अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगे। दर्शक पहली बार उन्हें एक सनकी आदमी के रूप में देखेंगे।" उन्होंने कहा, "मैं विद्या के साथ पहले काम कर चुका हूं। वह इस भूमिका के लिए निश्चित रूप से मेरी पहली पसंद थीं। मैं एकदम अलग शैली की फिल्म में उन्हें प्रस्तुत कर रहा हूं, जो बहुत खुशी की बात है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ghanchakkar, Emraan Khan, Vidya Balan, घनचक्कर, इमरान खान, विद्या बालन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com