विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2011

मेरे आगे-पीछे कोई नहीं है : इमरान हाशमी

New Delhi: फिल्मों में गैंगस्टर और दलालों जैसी नकारात्मक भूमिकाएं अदा करने के लिए पहचान पाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उन्होंने बॉलीवुड में चलने के लिए जो रास्ता चुना है, उसमें उनके आगे-पीछे कोई नहीं है। हाशमी की फिल्म मर्डर2 को बॉक्स आफिस पर सफलता मिली है, जिसमें वह एक पूर्व पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। वह इस तरह के किरदार करते रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मेरा मकसद ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना है। मैं परंपरागत काम नहीं करना चाहता। मैं नंबर के चक्कर में भी नहीं रहता। मैं जिस रास्ते पर चलता हूं, उस पर मेरे आगे-पीछे कोई नहीं है। जिस तरह की भूमिका में अदा करता हूं, उन्हें और किसी कलाकार को निभाते नहीं देखता और मैं उन्हें करता रहूंगा। हाशमी को फिल्म डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ देखा जा सकेगा। इसके अलावा वह दिवाकर बनर्जी की शंघाई की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और विशाल भारद्वाज की डायन में काम करने को लेकर बातचीत चल रही है। हाशमी मर्डर और राज जैसी फिल्मों की आगे की भी सीक्वल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया, हमारी योजना राज3 की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू करने की है। इस समय हम स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। हालांकि हाशमी अपनी फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के सीक्वल में काम नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा, यह फिल्म निर्माता का विशेषाधिकार है कि वह किसे चुनता है। मुझे किसी फिल्म से हटने या किसी फिल्म के सीक्वल में पहली बार काम करने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं राज से नहीं जुड़ा था, लेकिन इसके सीक्वल में मुझे जगह मिली है। हाशमी शंघाई में अभिनेता अभय देओल के साथ काम कर रहे हैं, जो कि खुद भी अलग तरह के अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान हाशमी, सिनेमा, बॉलीवुड, फिल्मी है