विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

रिश्तों में भावनात्मक संतुष्टि बेहद अहम : चित्रांगदा सिंह

रिश्तों में भावनात्मक संतुष्टि बेहद अहम : चित्रांगदा सिंह
मुंबई: गोल्फ खिलाड़ी ज्योति सिंह रंधावा की जीवन संगिनी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह बताती हैं कि उनके लिए रिश्तों में भावनात्मक संतुष्टि बेहद अहम है। ठीक कुछ ऐसी ही बात उनकी आने वाली फिल्म 'आई, मी और मैं' में उनकी किरदार अनुष्का के साथ है।

उन्होंने एक मुलाकात में बताया, अनुष्का बिल्कुल मुझसे मिलती-जुलती है। पहली बार निर्देशक बने कपिल शर्मा ने जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने कहा कि तुम अनुष्का को अपने से बिल्कुल मिलती-जुलती समझो। मैं तुम्हें बाहरी तौर पर जानता हूं कि तुम बेहद शांत और गंभीर हो।

1 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और प्राची देसाई की भी अदाकारी है।

चित्रांगदा बताती हैं कि जॉन ने इस फिल्म में खुदगर्ज इंसान की भूमिका निभाई है। उनका किरदार बहुत आकर्षक है।

उन्होंने कहा, यह बहुत ही आकर्षक किरदार है। वह एक सनकी है, लेकिन बहुत प्यारा सनकी। वह यह नहीं जानता कि वह कितना नीच और स्वार्थी है। वह जो कुछ कर रहा है उसका उसे अहसास भी नहीं है। फिल्म के प्रोड्यूसर भी खुद जॉन अब्राहम हैं।

प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम के बारे में चित्रांगदा बताती हैं, कभी-कभी वे बहुत संजीदा हो जाते हैं। सेट पर भी वे फिल्म, म्यूजिक और मार्केटिंग में बेहद मशगूल दिखाई देते थे।

उन्होंने कहा, वे अब पक्के प्रोड्यूसर बन चुके हैं। इसलिए वे सारी बातों को समझते हैं और पूरी जिम्मदारी उठाते हैं। सेट पर खूब मजा आया। वे एक सीधे व्यक्ति हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चित्रांगदा सिंह, आई, मी और मैं, जॉन अब्राहम, Chitrangada Singh, I Me Aur Main, John Abraham
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com