एली अवरम (फाइल फोटो)
हेमा मालिनी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। उनका यह टाइटल अब तक किसी और अभिनेत्री के पास नहीं गया है मगर अब एली अवरम यह टाइटल अपने नाम करना चाहती हैं।
एली अवरम की एक फ़िल्म आने वाली है जिसका नाम है 'किस किसको प्यार करूं' इस फ़िल्म में एली मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी जो इस फ़िल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले एली बिग बॉस जैसे शो में जाकर अपना नाम बना चुकी हैं।
वैसे ड्रीम गर्ल बनने का सपना शायद हर लड़की देखती होगी और बनना चाहती होगी मगर क्या एली ड्रीम गर्ल बन सकती है? हो भी सकता है क्योंकि बिग बॉस में जाकर एली ने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि सलमान ख़ान से अच्छी दोस्ती भी बना ली। एली सलमान ख़ान की करीबी दोस्त मानी जाती हैं। अगर सलमान ख़ान चाहें तो शायद एली ड्रीम गर्ल बन भी जाएं। बस इसके लिए सलमान को थोड़ी कोशिश करनी होगी।
सलमान को अपने साथ एली को कुछ फिल्मों में कास्ट करवाना होगा, कुछ दुसरे निर्माताओं से एली को बड़ी फिल्में दिलवानी होगी और इन सबके अलावा सलमान को मीडिया के सामने एली को ड्रीम गर्ल कहकर बुलाना होगा। अगर सलमान 2 से 4 बार मीडिया के सामने एली को ड्रीम गर्ल कहकर बुला लिया फिर एली को दुनियां ड्रीम गर्ल कहने लगेगी।
एली अवरम की एक फ़िल्म आने वाली है जिसका नाम है 'किस किसको प्यार करूं' इस फ़िल्म में एली मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी जो इस फ़िल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले एली बिग बॉस जैसे शो में जाकर अपना नाम बना चुकी हैं।
वैसे ड्रीम गर्ल बनने का सपना शायद हर लड़की देखती होगी और बनना चाहती होगी मगर क्या एली ड्रीम गर्ल बन सकती है? हो भी सकता है क्योंकि बिग बॉस में जाकर एली ने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि सलमान ख़ान से अच्छी दोस्ती भी बना ली। एली सलमान ख़ान की करीबी दोस्त मानी जाती हैं। अगर सलमान ख़ान चाहें तो शायद एली ड्रीम गर्ल बन भी जाएं। बस इसके लिए सलमान को थोड़ी कोशिश करनी होगी।
सलमान को अपने साथ एली को कुछ फिल्मों में कास्ट करवाना होगा, कुछ दुसरे निर्माताओं से एली को बड़ी फिल्में दिलवानी होगी और इन सबके अलावा सलमान को मीडिया के सामने एली को ड्रीम गर्ल कहकर बुलाना होगा। अगर सलमान 2 से 4 बार मीडिया के सामने एली को ड्रीम गर्ल कहकर बुला लिया फिर एली को दुनियां ड्रीम गर्ल कहने लगेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, एली अवरम, बॉलीवुड, Salman Khan, Elli Avram, Bollywood, Kapil Sharma, कपिल शर्मा, 'Dream Girl', हेमा मालिनी, Hema Malini